Bihar Politics: तेजस्वी यादव के सीएम बनाने को लेकर हो रही बयानबाजी पर राजीव रंजन ने कहा कि वह कब बनेंगे या उनके नेतृत्व में कब और कौन सा चुनाव लड़ना है यह महागठबंधन के सभी दल मिलकर उचित समय पर तय करेंगे.
Trending Photos
पटनाः Bihar Politics: तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर जहां राजद में होड़ मची हुई है तो वहीं जदयू में इसे लेकर ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जो कन्फ्यूजन क्रिएट कर रहे हैं. दोनों दलों के बीच इस तरह के वैचारिक अंतर के कारण गठबंधन धर्म भी खतरे में लग रहा है. अब इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन का बयान भी जुड़ गया है. जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने एक बार फिर तेजस्वी यादव के सीएम बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजीव रंजन ने कहा कि 'तेजस्वी सीएम कब बनेंगे या उनके नेतृत्व में कब और कौन सा चुनाव लड़ना है यह महागठबंधन के सभी दल मिलकर उचित समय पर तय करेंगे.'
उपेंद्र कुशवाहा पर कही ये बात
तेजस्वी यादव के सीएम बनाने को लेकर हो रही बयानबाजी पर राजीव रंजन ने कहा कि वह कब बनेंगे या उनके नेतृत्व में कब और कौन सा चुनाव लड़ना है यह महागठबंधन के सभी दल मिलकर उचित समय पर तय करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने 'उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अब सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए राजनीतिक अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. असल में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि एक सरकारी कार्यक्रम में तेजस्वी यादव देरी से पहुंचे. वह कार्यक्रम के समय से डेढ़ दो घंटे बाद पहुंचे थे. उनका कहना था कि ललन सिंह के बयान से तेजस्वी नाराज थे इसलिए सरकारी कार्यक्रम में डेढ़ घंटे की देरी से पहुंचे.