Bihar Saras Mela: पटना के सरस मेले में दिखेगी 17 राज्यों की संस्कृति और लोककला का संगम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2011026

Bihar Saras Mela: पटना के सरस मेले में दिखेगी 17 राज्यों की संस्कृति और लोककला का संगम

Bihar Saras Mela: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 15 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले सरस मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस सरस मेले में 17 राज्यों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी. 

Bihar Saras Mela: पटना के सरस मेले में दिखेगी 17 राज्यों की संस्कृति और लोककला का संगम

पटनाः Bihar Saras Mela: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 15 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले सरस मेले की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इस सरस मेले में 17 राज्यों के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी. इस मेले में जहां 17 राज्यों की संस्कृति और लोककला को देखने का मौका मिलेगा. वहीं बिहार की संस्कृति और लोककला भी देखने को मिलेगी.

180 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियां होंगी उपस्थित
इस मेले में प्रदेश के 38 जिलों से कुल 180 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियां भी उपस्थित रहेंगी. सरस मेले का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग के बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति (जीविका), बिहार द्वारा किया जा रहा है.

जानें कहां-कहां से आये हैं उद्दमी 
बताया जाता है कि अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, जम्मू काश्मीर, कर्नाटक, असम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर से स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमी, स्वरोजगारी अपने उत्पाद, व्यंजन व शिल्प को लेकर शामिल होंगी.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जननायक कर्पूरी के आदर्शों को लेकर राजनीति शुरू, भाजपा, राजद और जदयू का अपना-अपना दावा

मेले में इन सब चीजों के लगाये गए हैं स्टॉल

29 दिसंबर तक चलने वाले इस सरस मेले में 500 से अधिक स्टालों पर शिल्प, कौशल और लोक कला का प्रदर्शन और खरीद-बिक्री होगी. जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा. मेले में प्रतिदिन विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में समसामयिक मुद्दों पर सेमिनार एवं परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा. 

मुख्य सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य, गजल, काव्य पाठ सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Global Investor Summit: बिहार में अडानी ग्रुप इतने करोड़ का बढ़ाएगा निवेश, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Trending news