Trending Photos
पटना: Bihar School Teacher Recruitment: बिहार में 7वें चरण के शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार को बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) ने शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में 7वें चरण की नियुक्ति होगी. बता दें कि बीते कई महीनों से अभ्यर्थी बहाली को लेकर परेशान थे. शिक्षा मंत्री से वो लगातार इसको लेकर मांग कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस संबंध में ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने अभ्यर्थियों से ट्वीट करते हुए अनुरोध किया है कि वो घबराएं नहीं.
जल्द होगी 7वें चरण की बहाली
चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में कहा कि जल्द सातवें चरण की नियुक्ति होने जा रही है. वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है. कोई अभ्यर्थी घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि नियोजन नियमावली महीना भर के अंदर अभ्यर्थियों के बीच आ जाएगी. योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर मेधा सूची बनेगी और बहाली जिला प्रशासन के नेतृत्व में होगी. उन्होंने कहा कि पहले 9000 इकाई थी और अब 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा. किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी.
शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
बता दें कि अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली के लिए लगातार मांग कर रहे थे. कई बार इसको लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं. इसको लेकर उन पर कई बार लाठियां भी बरस चुकी है. ऐसे में शिक्षा मंत्री की ओर से दी गई ये जानकारी उनके लिए राहत देने वाली बात है. बीटीईटी और सीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा था कि उन लोगों ने 2019 में ही फॉर्म भरा है लेकिन नोटिफिकेशन जारी नहीं की जा रही है.