Bihar: STF को मिली बड़ी कामयाबी, पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Advertisement

Bihar: STF को मिली बड़ी कामयाबी, पचास हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

STF टीम को बड़ी सफलता मिली हैं. STF की टीम ने पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है.

STF को मिली बड़ी कामयाबी (फाइल फोटो)

Patna: STF टीम को बड़ी सफलता मिली हैं. STF की टीम ने पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. STF को अपराधी मुन्ना मिश्रा के पास से AK-47 मिली है. गोपालगंज पुलिस के सहयोग से STF ने अपराधी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मुन्ना मिश्रा पर कई अपराधिक मामले चल रहे थे. जिस वजह से वो काफी समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने अपराधी से पूछताछ शुरू कर दी है. 

हत्या के मामले में चल रहा था फरार 

कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में शिक्षक दिलीप सिंह की गोली मार कर हत्या करने के मामले में कुख्यात मुन्ना मिश्रा फरार चल रहा था. दरअसल, जमुहां बाजार निवासी शिक्षक दिलीप सिंह अपने भाई की गिट्टी बालू की दुकान थे. यहां चार बाइक पर सवार छह बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने AK-47 से शिक्षक दिलीप सिंह पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे शिक्षक की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: नालंदा में दहेज के लिए 'हैवान' बनें ससुरालवाले, की गर्भवती बहू की नृशंस हत्या

 

इस घटना के बाद शिक्षक के भाई राजेंद्र सिंह ने कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. हत्या में AK-47 का इस्तेमाल की बात आने के बाद Patna से STF की टीम भेजी गई थी.जिसके बाद पुलिस और STF की टीम छापेमारी अभियान चला रही है.

Trending news