Bihar TRE 2 Notification: आज से शुरू हुए बिहार सेकेंड फेज शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1942220

Bihar TRE 2 Notification: आज से शुरू हुए बिहार सेकेंड फेज शिक्षक भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी डिटेल

BPSC TRE Phase 2 Notification: बिहार में एक बार फिर से बंपर भर्ती होने वाली है. फिर से शिक्षकों के पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है.

 (फाइल फोटो)

Patna: BPSC TRE Phase 2 Notification: बिहार में एक बार फिर से बंपर भर्ती होने वाली है. फिर से शिक्षकों के पदों पर भर्ती शुरू होने वाली है. पहले चरण की टीचर रिक्रूटमेंट प्रोसेस हाल में ही पूरी हो गई है, जिसके बाद  दूसरे चरण की टीचर भर्ती के लिए आज से 03 नवंबर, 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीफ 14 नवंबर 2023 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट  https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. 

 

ये डेट्स स्थायी नहीं है, इसमें भी आगे बदलाव हो सकता है. इसी वजह से उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो अपनी तैयारी को पूरा रखें, जिससे आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही वो अप्लाई कर सके. इस भर्ती में कितने पदों पर नियुक्ति होगी, ये सभी तक साफ़ नहीं है.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बार 70 हजार पदों पर भर्तियां होगी. इसमें 6वीं से 8वीं, 9वीं से 10वीं और 11वीं, 12वीं कक्षाओं में कुल कितने पदों पर भर्तियां होगी, इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि पहले चरण में खाली रह गए पदों को इसमें शामिल किया जाएगा. 

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए जारी हुए अधिसूचना में बताया है कि  दूसरे चरण की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन टीआरई परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 के दौरान हो सकती है. अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें. 

Trending news