Akshara Singh Campaigning: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बाघमारा के माटीगढ़ा दुर्गा मंदिर मैदान में एक सभा को संबोधित किया और रोहित यादव के समर्थन में रोड शो किया. धमकी को लेकर अक्षरा ने कहा कि जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है. मैं किसी से डरती नहीं.
Trending Photos
Akshara Singh Campaigned For Rohit Yadav: झारखंड चुनाव में हर दल और हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटा है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हॉटनेस का भी तड़का लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह को अपने चुनाव प्रचार में बुलाया. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने बाघमारा के माटीगढ़ा दुर्गा मंदिर मैदान में एक सभा को संबोधित किया और रोहित यादव के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने अपने सुपरहिट भोजपुरी गानों से लोगों का दिल जीत लिया. सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने अक्षरा के गानों और भाषणों पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी. इससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इसको नजरअंदाज करके एक्ट्रेस ने चुनाव प्रचार किया.
धमकी को लेकर अक्षरा ने कहा कि जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है. जब जो होना है, वो होकर रहेगा. मैं किसी से डरती नहीं. अक्षरा सिंह ने कहा कि धनबाद के बाघमारा आकर मुझे बेहद खुशी हुई. यहां के लोग बहुत ही दिलचस्प और स्वागत करने वाले हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता से रोहित यादव को समर्थन देने की अपील की और भरोसा जताया कि बाघमारा का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. रोड शो और सभा के दौरान अक्षरा ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया और वादा किया कि वह बाघमारा दोबारा आएंगी. उनके साहसिक कदम और जनता से जुड़ने की शैली ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है.
ये भी पढ़ें- खर्च किया ₹1 दिखाया 10 रुपये, एजेंसियों ने दिए लोकसभा चुनाव खर्चे का फर्जी बिल!
वहीं सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने अक्षरा के गानों और भाषणों पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी. रोहित यादव ने भी अक्षरा सिंह का समर्थन पाकर खुशी जताई और कहा कि अक्षरा जैसी लोकप्रिय हस्ती का समर्थन उनकी उम्मीदवारी को मजबूती देगा. बाघमारा में अक्षरा की मौजूदगी ने न केवल प्रचार अभियान को धार दी, बल्कि स्थानीय लोगों में नए उत्साह का संचार भी किया. बता दें कि झारखंड के दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है. वहीं 23 नवंबर को रिजल्ट जारी होगा.
रिपोर्ट- नितेश कुमार मिश्रा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!