बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 9 से 14 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar960586

बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 9 से 14 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना

Bihar News: बिहार मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि फिलहाल मॉनसून का टर्फ लाइन झारखंड के डाल्टेनगंज के ऊपर से गुजर रहा है. यह जल्द ही बिहार के जिलों से होकर गुजरने वाली है.

बिहार के कई हिस्सों में 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना  (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के कई हिस्सों में तेज धूप और नमी की वजह से रूक-रूक कर बारिश रही है. मौसम विभाग (Bihar Weather department) के वैज्ञानिक एस के मंडल ने कहा है कि 9 अगस्त से 14 अगस्त के बीच राज्य में तेज बारिश होगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान मॉनसून का टर्फ लाइन बिहार से होकर गुजरेगी.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिनों बाद किशनगंज से पश्चिमी चंपारण तक तेज बारिश का पूर्वानुमान है. साउथ ईस्ट बिहार के जमुई से खगड़िया तक भी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि नार्थ की अपेक्षा साउथ बिहार के जिलों में थोड़ी कम वर्षापात होने की आशंका है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा कि फिलहाल मॉनसून का टर्फ लाइन झारखंड के डाल्टेनगंज के ऊपर से गुजर रहा है. यह जल्द ही बिहार के जिलों से होकर गुजरने वाली है. बता दें कि बिहार के कई जिलों में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बारिश के साथ वज्रपात की वजह से राज्य के कई जिलों में शनिवार को करीब 11 लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है. इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में भी भारी वृद्धि हो रही है. 

Trending news