Bihar Weather Update: बिहार में इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Advertisement

Bihar Weather Update: बिहार में इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Update: बिहार में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. आने वाले दिनों में दिन और रात में तो तापमान बढ़ेगा, लेकिन बारिश भी हो सकती है. 21 मार्च तक बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.

(फाइल फोटो)

Patna: Bihar Weather Update: बिहार में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है. आने वाले दिनों में दिन और रात में तो तापमान बढ़ेगा, लेकिन बारिश भी हो सकती है. 21 मार्च तक बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ तापमान में भी गिरावट हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. 

क्यों हो रहा है मौसम में बदलाव 

मौसम विभाग ने हो रहे बदलाव को लेकर बताया कि एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिस वजह से बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. इस दौरान आने वाले चार दिनों में वर्षा, मेघगर्जन और व्रजपात हो सकता है. इस समय बिहार में के दक्षिणी भाग में मेघगर्जन, व्रजपात और वर्षा के साथ हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे रह सकती है. 

यहां हो सकती है बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, 18 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में, 19 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में और 20 मार्च को पूरे बिहार में बारिश हो सकती है. 

तेज हवाओं को लेकर जारी हुआ अलर्ट

मौसम ने तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 19 मार्च को जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में, 20 मार्च को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, पटना, जहानाबाद, नालन्दा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया में तेज हवाएं चल सकती है. इस दौरान इनकी रफ़्तार  30 से 40 किमी प्रति घंटा भी हो सकती है. 

Trending news