बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करेगा जहरीली शराब से मौतों के मामले की जांच: विजय सिन्हा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1487035

बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करेगा जहरीली शराब से मौतों के मामले की जांच: विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में जहरीली शराब की मौत का विपक्ष की शोर सुनाई दे रहा है. विपक्ष लगातार इस मामले पर राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. आज भी बीजेपी ने CM नीतीश से इस्तीफे की मांग की और वाकआउट किया. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बड़ा बयान दिया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार विधानसभा में जहरीली शराब की मौत का विपक्ष की शोर सुनाई दे रहा है. विपक्ष लगातार इस मामले पर राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. आज भी बीजेपी ने CM नीतीश से इस्तीफे की मांग की और वाकआउट किया. वहीं, अब नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल छपरा जा रहा है जो छपरा में हुई शराब से मौतों पर अपनी जांच करेगा. 

"बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल जा रहा है छपरा"

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल छपरा जा रहा है, जो छपरा में हुई जहरीली शराब से मौतों पर अपनी जांच करेगा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वो खुद करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में कई विधायक शामिल होंगे.

दबाना चाहते हैं आवाज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष की भावना को दबाना चाहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह कतई संसदीय तौर पर उचित नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिनिधिमंडल जब छपरा से लौट आएगा तो पुनः सदन में इस विषय पर चर्चा कराने की मांग करेगा. 

विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार यदि इतने अनुभवी हैं तो उन्हें अपनी भाषा पर भी ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने इस पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग भी की है. इसके अलावा औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. 

 

Trending news