Neeraj bablu Statement: बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंगलवार को कहा कि 'जो मुख्यमंत्री गड़बड़ कर रहे हैं उसके लिए बाकी लोग तो बोल ही रहे हैं, अब महागठबंधन के विधायक भी बोल रहे हैं कि सब कुछ गड़बड़ हो रहा है .इसलिए यह स्पष्ट हो रहा कि महागठबंधन में सब कुछ गड़बड़ चल रहा
Trending Photos
पटनाः Neeraj bablu Statement: बिहार में सीएम नीतीश की समाधान यात्रा जारी है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. वहीं बीते दिनों सुधाकर सिंह प्रकरण के कारण भी यह बात सामने आई थी कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब यही बात एक बार फिर भाजपा के एक और नेता ने कही है. मंगलवार को बीजेपी नेता नीरज बबलू (Neeraj Bablu) ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है. नीतीश को असली समाधान करना है तो छपरा में जहरीली शराब से लोग मरे हैं. उनको मुआवजा दिलाएं. जो कर रहे वो ढोंग और ठग यात्रा है.
‘महागठबंधन में है गड़बड़’
जानकारी के मुताबिक, बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मंगलवार को कहा कि 'जो मुख्यमंत्री गड़बड़ कर रहे हैं उसके लिए बाकी लोग तो बोल ही रहे हैं, अब महागठबंधन के विधायक भी बोल रहे हैं कि सब कुछ गड़बड़ हो रहा है .इसलिए यह स्पष्ट हो रहा कि महागठबंधन में सब कुछ गड़बड़ चल रहा. कोई ठीक काम नहीं हो रहा है. नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार कोई समाधान नहीं कर रहे. वो ढोंग यात्रा कर रहे हैं. दरअसल, नीरज बबलू राजद विधायक सुधाकर सिंह और विजय मंडल की बात कर रहे थे.
बिहार में भ्रष्टाचार चरम परः विजय मंडल
असल में राजद विधायक सुधाकर सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार, उनकी कार्यशैली और समाधान यात्रा पर टिप्पणी कर ही रहे थे तो वही सोमवार आरजेडी विधायक विजय मंडल ने भी कहा था कि 'बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं. विजय मंडल ने यह भी सवाल उठाया था कि समाधान करना है तो अपने अधिकारियों पर समाधान करें. ब्लॉक से लेकर बड़े अफसर तक भ्रष्ट हैं. कहा था कि बिहार में सत्ता निरंकुश हो गया है .'