Jharkhand Politics: झारखंड में हेमंत सोरेन की कैबिनेट विस्तार में हो रही देरी पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन में मंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है. इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका तो महाराष्ट्र में सीएम तक तय नहीं हो पा रहा है.
Trending Photos
Jharkhand Politics: झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही अबुआ सरकार का गठन हो गया. अब सबकी निगाहें मंत्रिमंडल के विस्तार पर टिकी हुई हैं. नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर इंडिया गठबंधन में मंथन का दौर अभी जारी है. सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन ने जेएमएम कोटे से संभावित मंत्रियों के नाम तय कर लिए हैं. राजद की ओर से भी अपने संभावित मंत्रियों के नाम भेज दिए गए हैं. बस कांग्रेस की ओर से अभी तक लिस्ट नहीं मिली है. कांग्रेस के कारण ही मामला लटका हुआ है. उधर कांग्रेस के नव-निर्वाचित विधायक दिल्ली परिक्रमा लगाने में जुटे हैं. वहीं इस पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है.
बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का कहना है कि हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ तो ले ली है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है. यह इस ओर इशारा करता है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. जिस तरह से गठबंधन में मंत्री पद के लिए खींचतान चल रही है, इसको मुख्यमंत्री को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर से विशेष सत्र भी आहूत किया गया है और अगर तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होता है, तो राज्य की जनता की अपेक्षाओं को ठेस पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में बीजेपी वोट प्रतिशत में सबसे आगे, समीक्षा बैठक में सच आया समने
वहीं इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने तो शपथ ले ली है. बीजेपी को महाराष्ट्र की स्थिति पर आत्मचिंतन करना चाहिए. वहां वे मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम तो मंत्रिपरिषद का विस्तार कर लेंगे, लेकिन बीजेपी की हकीकत यह है कि वह मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रहे हैं. पूर्ण बहुमत के बावजूद उनको मुख्यमंत्री नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और किस तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. केंद्र की सरकार में लोकतंत्र और संविधान खत्म हो रहा है. हम मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!