Saraswati Puja: बीपी मंडल कॉलेज में सरस्वती प्रतिमा लगाने से प्राचार्य ने लगाई रोक, छात्रों में नाराजगी
Advertisement

Saraswati Puja: बीपी मंडल कॉलेज में सरस्वती प्रतिमा लगाने से प्राचार्य ने लगाई रोक, छात्रों में नाराजगी

बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र आयोजन करने जा रहे थे. छात्रों ने कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर प्राचार्य से अनुमती की मांग की थी.

Saraswati Puja: बीपी मंडल कॉलेज में सरस्वती प्रतिमा लगाने से प्राचार्य ने लगाई रोक, छात्रों में नाराजगी

मधेपुरा : बिहार में धार्मिक मद्दों को लेकर बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नए मुद्दे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे है. शनिवार को ऐसा ही एक मामाल मधेरपुरा बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्याल में देखने को मिल रहा है. दरअसल, महविद्यालय के अंदर प्राचार्य ने कॉलेज के अंदर सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी है. इन की रोक के बाद छात्रों में नाराजगी है. प्राचार्य के आदेश के बाद विद्यालय के अंदर महविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच विवाद शुरू हो गया है.

प्राचार्य के आदेश के बाद मचा बवाल
बीपी मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र आयोजन करने जा रहे थे. छात्रों ने कॉलेज परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर प्राचार्य से अनुमती की मांग की थी. प्राचार्य ने सरस्वती पूजा के लिए प्रतिमा स्थापित नहीं करने का आदेश छात्रों को दिया. प्राचार्य के इस आदेश के बाद चर्चा का विषय बन गया है. प्राचार्य के इस आदेश का छात्र विरोध कर रहे हैं और छात्र काफी आक्रोशित भी है.

कॉलेज परिसर में प्राचार्य ने लगाई थी रोक
प्राचार्य अरविंद कुमार अमर का कहना है कि कॉलेज के अंदर सार्वजनिक रूप से पूजा करने पर आसपास के लोगों से विवाद होने की संभावना बनी रहती है. लोगों को विवाद से बचने के लिए निर्णय लिया गया है कि महाविद्यालय परिसर में किसी प्रकार की सार्वजनिक पूजा पाठ, धार्मिक अनुष्ठान से संबंदित आयोजन नहीं किया जाए. मात्र विवाद से बचने के लिए रोक लगाई गई थी. साथ ही सुझाव दिया गया है कि मूर्ति के बदले तीनों हॉस्टल में फोटो लगाकर पूजा की जाए. अगर को कोई मूर्ति लगाकर पूजा करता है तो उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़िए-  IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान

Trending news