IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान
Advertisement

IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान

IND Vs NZ, JSCA: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन, मैच के टिकट के लिए फैंस परेशान नजर आ रहे हैं.

IND Vs NZ: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, ऑनलाइन सिर्फ 1300 वाले टिकट मिलने से क्रिकेट प्रेमी परेशान

रांची:IND Vs NZ, JSCA: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसे लेकर राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लेकिन, मैच के टिकट के लिए फैंस परेशान नजर आ रहे हैं. दरअसल, जेएससीए प्रबंधन ने 18 जनवरी रात 8 बजे से ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू कर दी थी, पर ऑनलाइन में सिर्फ 1300 रुपए वाले टिकट ही मिल रहे हैं. 1300 वाला टिकट विंग-सी के लोअर टियर का है. ऐसे में दूसरे विंग के टिकट लेने वाले फैंस में मायूसी दिख रही है.

ऑनलाइन सिर्फ ‌‌1300 वाले टिकट

1700, 1600, 1800, 2200, 4500, 5500 वाले टिकट की बुकिंग के लिए कई लोग इनसाइडर की वेबसाइट चेक कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें वो टिकट नहीं मिल पा रहा है. बता दें भारत-न्यूजीलैंड के बीच इस बार होने वाले पहले टी-20 मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 और सबसे महंगा टिकट 10 हजार की है. 24 जनवरी से टिकट की ऑफलाइन बिक्री शुरू होने वाली है. ऐसे में ऑफलाइन टिकट लेने के लिए काउंटर पर 9 बजे से लेकर 4:30 तक जा सकते हैं.  काउंटर पहली पाली में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पाली में 2 से 4:30 बजे तक खुले रहेंगे.

पांच काउंटरों पर टिकट की बिक्री

टिकट की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के पीछे वाली पांच काउंटरों में होगी. पुरुषों के लिए काउंटर नंबर 6, 7 और 8 निर्धारित किया गया है. जबकि महिलाओं के लिए काउंटर नंबर 9 और दिव्यांग के लिए काउंटर नंबर 10 होगी. वहीं 23 जनवरी को जेएससीए के सदस्यों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री पास एमएस धौनी पवेलियन में सुबह 10 बजे से मिलेंगे. इस मैच दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. वहीं मैच की तैयारियों को लेकर जेएससीए स्टेडियम ने अपनी कमर कस ली है. इससे पहले यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी खेला गया था.

ये भी पढ़ें- Pathaan Advance Booking: मिनटों में बिक गए 'पठान' के हजारों टिकट, ताबड़तोड़ चल रही है एडवांस बुकिंग

Trending news