बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में वैशाली के सुधीर कुमार ने टॉप किया है. इसके अलावा अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे स्थान पर टॉपर बने है. साथ ही मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर आए है.
Trending Photos
पटनाः BPSC Results 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी हो गया है. इसमें कुल 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. फाइनल परिणाम में वैशाली के सुधीर कुमार ने बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप किया है. इसके अलावा अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श दूसरे स्थान पर टॉपर बने है. साथ ही मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा तीसरे स्थान पर आए है.
परिवार का मिला सहयोग,आज मिली कामयाबी
बीपीएससी में प्रथम स्थान लाने वाले वैशाली के सुधीर कुमार ने बातचीत में बताया कि इस परीक्षा के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, जो आज पूरी हो गई है. उन्होंने इस कामयाबी का सारा श्रेय परिवार के सदस्यों को दिया. उन्होंने कहा कि माता पिता ने पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी. पढ़ाई के दौरान जिस चीज की जरूरत हुई माता पिता ने सबसे पहले उसकी व्यवस्था कराई. हर कदम पर माता पिता का सहयोग मिला. परिक्षा में जो प्रथम स्थान ला पाया हूं वो सब माता पिता की सहयोग की बदौलत है. वहीं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श ने बताया कि इस परीक्षा के लिए खूब मेहनत की. बीपीएससी में दूसरा स्थान लाकर बहुत गर्व हो रहा है. परिवार और शिक्षक की बदौलत ही आज अच्छे अंक ला पाया हूं. मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा ने बताया कि परीक्षा में अच्छे अंक की कोशिश थी जो पूरी हो गई. परीक्षा पास करने के बाद अच्छा मेहसूस कर रहा हूं.
34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों के 685 अधिकारी नियुक्त
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी है कि इसमें 34 डीएसपी समेत विभिन्न विभागों के 685 अधिकारियों कि नियुक्ति के लिए परिणाम जारी किए गए हैं.
बीपीएससी में यह है टॉपर
नाम कैटगरी स्थान
सुधीर कुमार जनरल वैशाली
अमर्त्य कुमार आदर्श ईबीसी अरवल
आयुष कृष्णा बीसी मुजफ्फरपुर
सदानंद कुमार ईबीसी पूर्वी चंपारण
विनय कुमार रंजन बीसी पटना
मोनिका श्रीवास्तव जनरल औरंगाबाद
सिद्धांत कुमार ईडब्ल्यूएस पटना
अंकित सिन्हा जनरल औरंगाबाद
ब्रजेश कुमार ईडब्ल्यूएस अररिया
अंकित कुमार बीसी नालंदा
ये भी पढ़िए- खाद को लेकर दुकानों पर किसानों की उमड़ी भीड़, इस वर्ष फसल खराब होने का लग रहा डर