भर्ती के लिए उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक bpsc.bih.nic.in के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक BPSC Clerk Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
Trending Photos
पटनाः BPSC Clerk Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने राज्य के अलग-अलग विभागों भर्ती निकाली है. जो इच्छुक उम्मीदवार इन भर्ती के लिए अपना अवेदन करना चाहते है तो वे अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते है. जानकारी के लिए बता दें कि इन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है.
अधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
बता दें कि भर्ती के लिए उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक bpsc.bih.nic.in के माध्यम से भी अपना आवेदन कर सकते हैं. इस लिंक BPSC Clerk Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी अधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. उम्मीदवार नोटिफेकशन देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद होम पेज खोल ले. बीपीएससी द्वारा मांगे गए सभी प्रक्रिया पूरी कर लें. जब सभी प्रकिया पूरी हो जाएगी तो अपना प्रिंट आउट को डाउनलोड कर लें. साथ ही बता दें कि इस भर्ती के तहत कुल 24 पदों की भर्तियां की जाएंगी.
इन नियमों का करें पालन
बता दें कि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 अगस्त को शुरू किया गया था. इसके अलावा बता दें कि उम्मीदवारों बीपीएससी से संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. उम्मीदवारों का सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने के लिए आखिरी टाइम का इंतजार न करें.
क्या है एलडीसी एग्जाम पैटर्न
बता दें कि बीपीएससी क्लर्क के मेन्स एग्जाम में दो पार्ट में एग्जाम प्रश्न पत्र 1: विषय- सामान्य हिन्दी है. साथ ही हिंदी विषय में पास होने वाले उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत नंबर आने चाहिए. बता दें कि मेरिट लिस्ट में इन नंबरों की जानकारी नहीं दी जाएगी. प्रश्नपत्र हिंदी में पूछे जाएंगे. बीपीएससी में कुल विषय में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी. साथ ही प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक होंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक को काटा जाएगा.