छपरा जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत छपरा-वाराणसी रेलखंड के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रीशेड्यूलिंग किया गया है.
Trending Photos
Patna: छपरा जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अन्तर्गत छपरा-वाराणसी रेलखंड के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड पर दोहरीकरण का काम चल रहा है. इस वजह से गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रीशेड्यूलिंग किया गया है.जिस वजह से कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. जिस वजह से कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. तो आइये जानते हैं किन ट्रेनों पर क्या प्रभाव पड़ा है.
रिशिड्यूलिंग
गोरखपुर से 15 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस में 60 मिनट रिशेड्यूलिंग की गई हैं.
बलिया से 16 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी में 30 मिनट रिशेड्यूलिंग की गई है.
बलिया से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी में 60 मिनट रिशेड्यूलिंग की गई है.
इन गाड़ियों को किया निरस्त
बलिया से 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त कर दिया गया है.
शाहगंज से 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेष गाड़ी को निरस्त कर दिया गया है.
मार्ग परिवर्तन
अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
गाड़ियों का नियंत्रण
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पवन एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
सूरत से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
सूरत से 14 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
सूरत से 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा.