एनएच 327 ई के रास्ते दोनों अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कांकोर चौक के समीप अचानक आदिल के मोबाइल पर फोन आ गया. मोबाइल पर बात करने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार रास्ते किनारे कोचिंग से लौट रहे छात्राओं के नजदीक पहुंच गए.
Trending Photos
सुपौल: सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में एक लड़की से छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को उपचार के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना जदिया थाना क्षेत्र के कांकोर का बताया जा रहा है.
लोगों की पिटाई से घायल त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के बिसनपुर निवासी मो मुमताज और मो आदिल ने बताया कि दोनों मोबाइल ठीक कराने जदिया आए थे. जहां से एनएच 327 ई के रास्ते दोनों अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कांकोर चौक के समीप अचानक आदिल के मोबाइल पर फोन आ गया. मोबाइल पर बात करने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक सवार रास्ते किनारे कोचिंग से लौट रहे छात्राओं के नजदीक पहुंच गए. हालांकि कोई टक्कर नहीं हुई, लेकिन जैसे ही बाइक कुछ आगे बढ़ी, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी.
आरोप है कि इस क्रम में लोगों ने पोल से बांधकर दोनों युवकों की पिटाई की. इधर, सूचना पर जदिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया गया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ आलोक राज ने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए आदिल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. जबकि मुमताज का अनुमंडलीय अस्पताल में ही इलाज जारी है.
सुपौल सदर अस्पताल में जख्मी मरीजों से पूछताछ के लिए पहुंची जदिया थाने की पुलिस से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो वह बताएं कि पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही मामले की जानकारी साझा की जाएगी.
इनपुट- मोहन प्रकाश
ये भी पढ़िए- बेगूसराय में मणिपुर जैसी घटना में पुलिस एक्शन, 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार