लापरवाही! वृद्ध महिला को एक साथ लगी Covaxin-Covid Shield की डोज, परिजनों के हाथ-पैर फूलें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar924516

लापरवाही! वृद्ध महिला को एक साथ लगी Covaxin-Covid Shield की डोज, परिजनों के हाथ-पैर फूलें

Bihar Samachar: बेलदारीचक के मध्य विद्यालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर से एक वृद्ध महिला को दो बार वैक्सीन दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

वृद्ध महिला को एक साथ दी गई Covaxin और Covid Shield की डोज.

Patna: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बेलदारीचक के मध्य विद्यालय में बनाए गए वैक्सीन सेंटर में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीण एक वृद्ध महिला को दो बार वैक्सीन (Vaccine) दिए जाने की शिकायत कर रहे थे.

इधर, हंगामा होते देख वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गए. सूचना पर स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी प्रखंड के बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी को दी गई. मुखिया ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल महिला की तबीयत ठीक है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर महिला के साथ लगातार संपर्क में हैं. 

बता दें कि पुनपुन प्रखंड के पंचायतों में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन (Vaccination) की व्यवस्था की गई थी. जहां ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन (On-spot vaccine registration) के साथ वैक्सीन दी जा रही थी. लखना पूर्वी पंचायत के बेलदारीचक चक स्थित मध्य विद्यालय में भी सेंटर बना था. सेंटर पर 18+ और 45+ के लोगों को वैक्सीन दी जाना थी. लोग कतारबद्ध होकर वैक्सीन ले रहे थे. इसके लिए दो काउंटर बनाए गए थे. 

ये भी पढ़ें- Bihar: अब कोरोना का टीका बनेगा पंचायत चुनाव लड़ने का 'टिकट', सम्राट चौधरी ने आयोग से आग्रह कर कहा...

इसी क्रम में अवधपुर गांव निवासी रविन्द्र महतो की पत्नी सुनीला देवी भी अपने पुत्र के साथ वैक्सीन लेने पहुंची. महिला के पुत्र संदीप ने बताया कि उसकी मां को कोवैक्सीन (Covaxin)  और कोविड शील्ड वैक्सीन (Covid Shield) दोनों ही दे दी गई हैं, जब इसके बारे में स्वास्थ्य कर्मियों से बात की गई तो वे टाल मटोल करने लगे. बाद में अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए और इस भूल पर हंगामा करने लगे. हंगामा होते देख स्थानीय मुखिया ने प्रखंड के पदाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया और महिला को उसके परिजन पास ही में स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए और उसके स्वास्थ्य की जांच कराई.

वहीं, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि 'महिला की तबीयत अभी ठीक है. उसके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस भूल पर सेंटर पर तैनात एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है.'

(इनपुट- प्रभंजन)

Trending news