Horoscope Today 26 November 2022: कल शनिवार के दिन इन राशियों को मिल सकते हैं नई नौकरी के अवसर, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1457581

Horoscope Today 26 November 2022: कल शनिवार के दिन इन राशियों को मिल सकते हैं नई नौकरी के अवसर, जानें अपनी राशि का हाल

Daily Horoscope 26 November, Today Rashifal: जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष मास की तृतीय भी है.

(फाइल फोटो)

पटनाः Daily Horoscope 26 November, Today Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. वहीं कल मार्गशीर्ष मास की तृतीय भी है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मां गौरी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. धार्मिक दृष्टि से यह दिन बहुत ही विशेष माना जाता है. इस दिन मां पार्वती की उपासना करने का विधान है. इस बार मार्गशीर्ष मास की तृतीय शनिवार को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की हर संकट से रक्षा करती हैं. 

शनिवार की सुबह पीपल के पेड़ पर करें जल अर्पित
वहीं आज शनिवार है. शनि देव को सूर्य पुत्र भी कहा जाता है. शनि न्याय के देवता है. शनिवार के दिन सुबह और शाम पीपल के पेड़ पर जल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा 7 बार उनकी परिक्रमा भी करें और ऊँ शनि शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप भी करें. साथ ही साथ तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है. तरक्की के मार्ग खुलते हैं. 

कुंडली में शनि मजबूत होने का असर 
शनि की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके लिए एक कटोरी या मिट्टी का मिट्टी के बर्तन में सरसों तेल डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और उसे दान करें. ऐसी मान्यता है कि यदि शनि आपकी कुंडली में मजबूत स्थिति में विराजमान हैं तो तरक्की के नए-नए मार्ग खुल सकते हैं. जबकि शनि कमजोर स्थिति में है तो आपको जॉब, पारिवारिक से लेकर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. 

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)

मेष राशि (Mesh Rashifal)- कल मार्गशीर्ष मास की तृतीय है. आज भूमि, भवन, प्लाट, भूखण्ड आदि का सौदा इस समय करेंगे. आपका पराक्रम श्रेष्ठ रहेगा. भाइयों और परिवार से सहयोग प्राप्त होगा. पढ़ाई कर रहे जातकों को इस समय मिश्रित फल की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. 
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन लाल वस्तुओं का सेवन आधिकारिक करें. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन काला वस्त्र धारण नहीं करें. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीय के दिन गोमूत्र घर में छिड़के और घर में समुद्री नमक का पौछा लगाएं. 

वृषभ राशि (Vrishabh Rashifal)-  मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मन में राहत मिलेगी. वातावरण में जो भी परिवर्तन हो रहे है, उसके अनुरूप स्वयं को रूपांतरित कर लेंगे. प्रत्येक अवसर जो आपको प्राप्त होगा, उसका पूरा फायदा उठाने में आप समर्थ रहेंगे. 
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन पालतू जानवरों की देखरेख अच्छे से करें. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीय के दिन आर्थिक बजट को बिगड़ने नहीं दे. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन मक्खन, दूध और दही का दान करें. 

मिथुन राशि (Mithun Rashifal)-  मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन दवाइयों के बजाय योग, ध्यान और जीवनशैली में बदलाव से आपको शारीरिक पुष्टता मिलेगी. धन संबंधी मामलों में आप जो भी खरीद-बेचान करेंगे, उसमें आपको लाभ की प्राप्ति होगी.  
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर रखें. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन अपने घर की बात बाहर नहीं आने दे. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन पूर्णतया धार्मिक आचरण रखें.  

कर्क राशि (Kark Rashifal)- मार्गशीर्ष मास की तृतीय के दिन अपना अड़ियल रवैया त्यागकर ज्यादा घमंड न करें और दूसरों को नजरअंदाज नहीं करें. ज्यादा कमाने के चक्कर में थोड़े को हाथ से न जाने दे. 
आज क्या करे- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन व्यापार की तरक्की के लिए नई-नई तकनीक का उपयोग करें. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन ज्यादा ओवर स्मार्ट नहीं बने. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन पराई स्त्रियों को सम्मान की दृष्टि से देखें. प्रतिदिन मंदिर जाएं. 

सिंह राशि (Singh Rashifal)- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन परिवार और जीवनसाथी में आपसी सामंजस्य व प्रेम का भाव विद्यमान रहेगा. दोनों एक-दूसरे की भावनाएं देखकर आचरण करेंगे. आर्थिक लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे. कड़ी मेहनत और प्रतिष्ठा हासिल करने में समय लगेगा.  
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन दोस्तों के मध्य गोपनीयता का ध्यान रखें. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन दूसरों को परेशान नहीं करें. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन परिवार की कोई भी स्त्री आपके द्वारा परेशान ना हो. 

कन्या राशि (Kanya Rashifal)- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन जो काम भी आप सोच लेंगे, वह येन-केन-प्रकारेण सम्पन्न हो ही जायेगा. संतान पक्ष की पढ़ाई और कैरियर की जबरदस्त चिंता रहेगी. समय पर काम पूरा नहीं कर पाने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 
आज क्या करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करते रहे. 
आज क्या नहीं करें- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन भूलकर भी विषयों के विरुद्ध जाकर कोई काम नहीं करें. 

उपाय- मार्गशीर्ष मास की तृतीया के दिन ब्राह्मण और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करें. 

यह भी पढ़ें- Horoscope Today 25 November 2022: इन तीन राशियों के लिए शुक्रवार का दिन रहेगा शुभ, जानें अपनी राशि का हाल

Trending news