Dengue Terror in Bihar: महापर्व छठ से पहले लोगों में डेंगू का डर, लगातार बढ़ रही संख्या, करीब 3000 मरीज सिर्फ पटना में
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2484862

Dengue Terror in Bihar: महापर्व छठ से पहले लोगों में डेंगू का डर, लगातार बढ़ रही संख्या, करीब 3000 मरीज सिर्फ पटना में

Terror of Dengue in Bihar: एक ओर जहां त्योहार का मौसम आ गया है. बिहार के सबसे प्रसिद्ध त्योहार और महापर्व छठ आने वाला है. लोग देश-दुनिया से अपने घर को आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार में डेंगू का खतरा आए दिन बढ़ रहा है. डेंगू से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. 

महापर्व छठ से पहले लोगों में डेंगू का डर, लगातार बढ़ रही संख्या, करीब 3000 मरीज सिर्फ पटना में

Dengue Terror in Bihar News: पटना: बिहार में डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या ने त्योहार के इस मौसम में लोगों में डर बैठा दिया है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन डेंगू से बचने को लेकर सभी तरह की सावधानी बरतने में जुटी है. सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. इस साल प्रदेश में अब तक डेंगू के 5,888 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमे सिर्फ पटना के 2,920 लोग शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें: राजद प्रमुख लालू यादव का बयान, कहा- गिरिराज सिंह और नीतीश राज में नहीं है कोई अंतर

प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 234 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इधर, सरकारी अस्पतालों में डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या जांच के लिए पहुंच रही है. कई डेंगू मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है.

आंकडों के अनुसार, 14 अक्टूबर को राज्य में 130 डेंगू मरीजों की पहचान की गई थी जबकि 15 अक्टूबर को 146 डेंगू से पीड़ित लोग सामने आए थे. 18 और 19 अक्टूबर को 198 -198 मरीजों की पहचान की गई थी. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सभी जिलों को अलर्ट किया है.

बताया गया कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड, जिला अस्पतालों में पांच बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी दो -दो बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा गया है.

पटना जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि पटना के कई इलाकों में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पटना में 14 अक्टूबर को 58 मरीज सामने आए थे. जबकि 19 अक्टूबर को 105 मरीज सामने आए थे.

ये भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

दावा किया जा रहा है कि जो लोग डेंगू की चपेट में आये हैं उनके घर और आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग और लार्वासाइडल का छिड़काव किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र अंचल में अब तक 425 से अधिक मरीजों के घरों और उसके आसपास फॉगिंग की जा चुकी है. इधर, सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news