Diwali Saf Safayi: घर में साफ-सफाई करते समय अगर बिच्छू दिख जाए तो ये शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है. घर में बिच्छू का निकलना काफी शुभ माना जाता है.
Trending Photos
पटनाः Diwali Saf Safayi: नवरात्रि-दशहरा का पर्व समाप्त हो चुका है. दशहरे के ठीक बीस दिन बाद दीपावली का पर्व आता है. इस समय तक बारिश भी समाप्त हो जाती है. ऐसे में नवरात्रि के बाद घरों में दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. तैयारियों का सबसे पहला चरण होता है साफ-सफाई. दीपावली को साल भर की साफ-सफाई के लिए ही जाना जाता है. ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई में जुट जाते हैं. वहीं कुछ लोग रंगाई-पुताई का काम भी करते हैं. घरों में साफ-सफाई के दौरान कई तरह के कीड़े-मकोड़े भी दिख जाते हैं. कई बार लोग इन्हें मार देते हैं. लेकिन, जीवों को तब तक नहीं मारना चाहिए, जब तक उनसे कोई खतरा नहीं हो. वहीं ये जीव हमें शुभ-अशुभ का संकेत भी देते हैं.
शुभ संकेत होता है इसका दिखना
ज्योतिष के उपायों और संकेतों के तहत कहा जाता है कि घर में साफ-सफाई करते समय अगर बिच्छू दिख जाए तो ये शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपको बहुत जल्द कहीं से धन लाभ होने वाला है. घर में बिच्छू का निकलना काफी शुभ माना जाता है. इसका मतलब है कि आप पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाने वाली है. यही वजह है कि दिवाली पर घर की सफाई के दौरान अगर बिच्छू दिख जाए तो उसे किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचाएं. उसके सामने हाथ जोड़ें और उसे किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचा दें.
कारोबार में लाभ
दिवाली के समय घर में पीले रंग का बिच्छू दिखें तो यह काफी अच्छा शगुन माना जाता है. इसके दिखने के बाद आने वाले समय में कारोबार में लाभ हो सकता है. नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. घर की आर्थिक तंगी दूर होती है और धन की प्राप्ति होती है. वहीं जिस घर में बिच्छू कतार बना कर बाहर जाते हुए दिखाई दें तो समझ लेना चाहिए कि वहां से लक्ष्मी जाने की तैयारी कर रही हैं. पीला बिच्छू माया का प्रतीक है. पीला बिच्छू घर में निकले तो घर में लक्ष्मी का आगमन होता है.
यह भी पढ़िएः Aaj Ka Rashifal 6 October: मेष फिजूल खर्च से रहें सावधान, मीन बेझिझक होकर लें निर्णय