घर बैठे करें कोरोना की जांच, सैंपल लेने से लेकर रिजल्ट तक जानें सब कुछ
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar904550

घर बैठे करें कोरोना की जांच, सैंपल लेने से लेकर रिजल्ट तक जानें सब कुछ

Corona Test Kit: ICMR के मुताबिक, इस कोविसेल्फ किट के बाद अब लोग महज 250 रुपए खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं. 

घर बैठे करें कोरोना की जांच. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर से लोग परेशान हैं. इस बीच लोगों को कोरोना जांच कराने में दिक्कतें आ रहीं हैं. जिसके मद्देनजर ICMR ने घर में ही कोविड जांच के लिए 'कोविसेल्फ' किट को मंजूरी दे दी है. इस जांच किट के जरिए अब कोई भी घर बैठे ही कोरोना संक्रमण की जांच कर सकता है.

बता दें कि पुणे में 'माई लैब' ने घर पर ही कोरोना टेस्ट करने वाली किट (Coviself) बनाई है. लैब के निदेशक ने बताया, 'यह रैपिड एंटीजन टेस्ट है. 15 मिनट में आपको नतीजा मिल जाएगा.' 

ICMR के मुताबिक, इस कोविसेल्फ किट के बाद अब लोग महज 250 रुपए खर्च कर घर पर ही कोविड टेस्ट कर सकते हैं. 

आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 'घर पर कोरोना जांच किट का इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए, जिनमें कोविड-19 के लक्षण हैं या फिर वे किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों. इस जांच किट का इस्तेमाल बार-बार और बिना सोचे समझे न करें.' आईसीएमआर ने कहा कि 'घर पर जांच के लिए किट में दी गई गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक और आवश्यक रूप से पढ़ें, उसके बाद ही जांच करें.'

वहीं, माई लैब डिस्कवरी सॉल्यूशन के डायरेक्टर सुजीत जैन ने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक यह सात लाख फार्मेसी स्टोर्स और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर के पास उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के पत्र पर JDU का पलटवार, कहा-गलतियां ढूंढने से पहले अपने अंदर झांक लें RJD नेता

ऐसे किया जाएगा टेस्ट
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि 'एक कंपनी द्वारा एप को डेवलप कर दिया गया है, जबकि अन्य तीन कंपनियां भी इस पर काम कर रही हैं.' उन्होंने कहा कि 'पहले आपको किसी दवा दुकान से टेस्ट किट खरीदनी होगी. उसके बाद मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा. फिर टेस्ट करना होगा और टेस्ट की फोटो अपलोड करनी होगी. फोन का डेटा सीधे ICMR के टेस्टिंग पोर्टल पर स्टोर हो जाएगा. लेकिन, मरीज की गोपनीयता बरकरार रहेगी. इस टेस्ट के जरिए जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आएगी, उन्हें पॉजिटिव माना जाएगा. किसी दूसरे टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

क्या सावधानी बरतनी होगी?
जानकारी के अनुसार, टेस्ट करते समय स्वैब की ऊपरी सिरे को छुए बिना नाक में 2-3 सेंटीमीटर डालना होगा. दोनों नॉस्ट्रिल में इसे पांच-पांच बार घुमाना होगा. इसके बाद स्वैब को ट्यूब में डिप करना होगा. ट्यूब में नैजल स्वैब को अच्छी तरह घुमाएं. इसके बाद ब्रेक प्वाइंट से स्वैब को तोड़ देना होगा. ट्यूब को कवर कर टेस्ट किट में दो बूंद मिलाएं. इसके बाद रिजल्ट के लिए आपको 15 मिनट का इंतजार करना होगा. 20 मिनट के बाद आने वाले रिजल्ट को सही नहीं माना जाएगा.

पॉजिटिव होने पर मानने होंगे ये नियम
टेस्ट के बाद जो लोग पॉजिटिव होंगे उन्हें होम आइसोलेशन को लेकर ICMR और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को मानना होगा. वहीं, लक्षण वाले जिन मरीजों का रिजल्ट निगेटिव आएगा उनको RTPCR करवाना होगा. आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के मुताबिक, 'कोविसेल्फ टेस्ट किट की जांच में जो लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें वास्तव में कोरोना पॉजिटिव ही समझा जाए. ऐसे में उन्हें दोबारा टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं है. वहीं, पॉजिटिव आने वाले सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने और आईसीएमआर एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के तहत जारी कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है.'

Trending news