Tejashwi Bihar: शिक्षा मंत्री ने स्लोगन में लिखा 'तेजस्वी बिहार', डिप्टी सीएम बोले, इसमें हर्ज ही क्या है
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1531189

Tejashwi Bihar: शिक्षा मंत्री ने स्लोगन में लिखा 'तेजस्वी बिहार', डिप्टी सीएम बोले, इसमें हर्ज ही क्या है

Tejashwi Bihar: शिक्षामंत्री के नारे में प्रयुक्त 'तेजस्वी' शब्द कई तरह के अर्थ बयां कर रहा है. सोमवार को मंत्री ने किसी अखबार की खबर की एक कटिंग ट्वीट करते हुए कैप्शन में बुनियादी संसाधन, उचित पाठ, 'शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार'! 

Tejashwi Bihar: शिक्षा मंत्री ने स्लोगन में लिखा 'तेजस्वी बिहार', डिप्टी सीएम बोले, इसमें हर्ज ही क्या है

पटनाः Bihar Education Minister said Tejashwi Bihar: बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरित मानस को लेकर दिए बयान के बाद से सियासत जारी है तो वहीं दूसरी सत्ता में सीएम पद को लेकर अलग ही अटकलों का माहौल है. बार-बार तेजस्वी यादव को सीएम बनाए जाने की बात सामने आ रही है. अब शिक्षा मंत्री ने एक नया ही शिगूफा छेड़कर फिर से सनसनी ला दी है. अपने बयान के बाद सोमवार को उनके एक और ट्वीट ने हलचल मचाने का काम किया है. मंत्री ने ट्वीट कर एक नया ही नारा गढ़ दिया है. उन्होंने कहा- 'शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार' 

क्या है स्लोगन में 'तेजस्वी' का अर्थ
शिक्षामंत्री के नारे में प्रयुक्त 'तेजस्वी' शब्द कई तरह के अर्थ बयां कर रहा है. सोमवार को मंत्री ने किसी अखबार की खबर की एक कटिंग ट्वीट करते हुए कैप्शन में बुनियादी संसाधन, उचित पाठ, 'शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार'! इस दौरान मंत्री बिहार में स्कूलों के बुनियादी ढाचें के आकलन की बात कर रहे थे. यह उस खबर का विषय भी था. हालांकि उनका उद्देश्य जो भी रहा हो, लेकिन खुलेआम इस तरह के नारे देना, इस बात की चुगली कर रहा है कि महागठबंधन में सब ठीक नहीं है. जदयू इस तरह के नारे से असहज दिख रही है. पहले सुधाकर सिंह ने सीएम के लिए अपमान जनक बातें कहीं तो वहीं, अब शिक्षा मंत्री एक के बाद असहज करने वाली बयानबाजी करते जा रहे हैं.

ये बोले तेजस्वी
चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में बताया है कि बिहार के सरकारी स्कूलों में सर्वे किया जाएगा. वहीं, जब इस बाबत डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, इसमें क्या हर्ज है. तेजस्वी सिर्फ मेरा नाम ही नहीं है. शिक्षा मंत्री के स्लोगन का मतलब बिहार को तेजस्वी बनाने की बात हो सकती है. किसी चीज को देखने का आपका नजरिया क्या है, यह उस पर निर्भर करता है. शिक्षा मंत्री के इस स्लोगन के बाद भाजपा भी हमलावर है.

यह भी पढ़ेंः Ganga Vilas cruise Stuck in Chhapara: छपरा में फंस गया गंगा विलास क्रूज, देखिए कैसे निकला बाहर

Trending news