Garlic and Onion Inflation: प्याज और लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी का असर थोक व्यापारियों पर भी पड़ा है. बंटी कुमार जो लहसुन के थोक विक्रेता हैं, बताते हैं कि लहसुन की कीमत 320 से 380 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. पिछले डेढ़ महीने में प्याज के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं.
Trending Photos
Garlic and Onion Inflation: पटना के बाजारों में प्याज और लहसुन की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि ने आम लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. जहां एक ओर सब्जियों की कीमतें पहले से ही ऊंची थीं, वहीं अब प्याज और लहसुन के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने रसोई के बजट को और भी असंतुलित कर दिया है. पटना के सब्जी बाजारों में इस समय प्याज का भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो और लहसुन का भाव 400 रुपये प्रति किलो से अधिक हो चुका है. इससे घरों में खाना बनाना महंगा हो गया है और लोग इन दामों को लेकर परेशान हैं.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन बढ़ी हुई कीमतों ने उनके रोजमर्रा के खर्चे में भारी बढ़ोतरी कर दी है. अंजू देवी एक स्थानीय महिला जो रोज सब्जी खरीदने बाजार जाती हैं, कहती हैं कि पहले हम प्याज और लहसुन कम दामों में ले आते थे, लेकिन अब इनकी बढ़ी हुई कीमतों ने रसोई का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है. इस समय प्याज और लहसुन की कीमतें हर किसी के लिए चिंता का विषय बन गई हैं.
प्याज और लहसुन की कीमतों में इस भारी वृद्धि का असर थोक व्यापारियों पर भी पड़ा है. बंटी कुमार जो लहसुन के थोक विक्रेता हैं. बताते हैं कि लहसुन की कीमत 320 से 380 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. पिछले डेढ़ महीने में प्याज के दाम दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. अगस्त में प्याज का दाम 20-25 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब यह 80 रुपये प्रति किलो हो गया है. यह बढ़ोतरी लगातार जारी है और लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ा रही है.
वहीं, प्याज के खुदरा विक्रेता जयपाल कुमार का कहना है कि लहसुन और प्याज की बढ़ती कीमतों ने हमारे व्यवसाय को भी प्रभावित किया है. हम किसी तरह से काम चला रहे हैं, लेकिन महंगाई ने हमारी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि वे मजबूरी में महंगे दामों पर इन चीजों को खरीदने को मजबूर हैं, क्योंकि यह रसोई के लिए आवश्यक हैं.
इसके अलावा महंगाई के इस दौर में लोग अब ज्यादा सोच-समझ कर खरीदारी करने लगे हैं. रसोई में इस्तेमाल होने वाली इन जरूरी सामग्रियों की बढ़ती कीमतों ने घरों के बजट को प्रभावित किया है और जनता अब सरकार से राहत की उम्मीद कर रही है.
इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव
ये भी पढ़िए- डेडबॉडी की आंख को लग गई किसी की नजर, दो नर्स निलंबित, 4 डॉक्टरों की टीम करेगी जांच