डांगुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1805632

डांगुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, जानें क्या है पूरा मामला

चक्रधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन 140 टन क्रेन को लेकर डागुवापोसी स्टेशन रवाना हुई. जानकारी के अनुसार डागुवापोसी और उसके आसपास लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मालगाड़ी के कुछ डिब्बे बेपटरी होकर एक दूसरे पर चढ़ गए.

डांगुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, जानें क्या है पूरा मामला

रांची: चक्रधरपुर रेल मंडल के डागुवापोसी में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. इस हादसे को लेकर बता दें कि मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही सारे डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जैसी दुर्घटनाग्रस्त हुआ तभी कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कवायद जारी कर दी गई है.

डांगुवापोसी में मालगाड़ी घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर रेल मण्डल मुख्यालय में ट्रेन कंट्रोल रूम से दिन के 11 बजे 4 हूटर बजाए गए. इसके बाद चक्रधपुर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन 140 टन क्रेन को लेकर डागुवापोसी स्टेशन रवाना हुई. जानकारी के अनुसार डागुवापोसी और उसके आसपास लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मालगाड़ी के कुछ डिब्बे बेपटरी होकर एक दूसरे पर चढ़ गए.

बता दें कि डांगुवापोसी में मालगाड़ी की घटना कैसे हुई अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मामले को लेकर विभागीय जांच जारी है. फिलहाल मालगाड़ी की घटना को लेकर विभागीय जांच चल रही है. रेलवे के कर्मचारी फिलहाल मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दी है.

इनपुट- रिपोर्टर, जी बिहार झारखंड

ये भी पढ़िए-  Vastu Tips: सावधान! इस दिशा में बच्चों के लिए ना बनाएं कमरा, नहीं तो हमेशा रहेंगे बीमार

 

Trending news