Trending Photos
पटनाः Happy Basant Panchami 2023 Wishes: इस साल 26 जनवरी 2023 का दिन बेहद खास है क्योंकि इस दिन गणतंत्र दिवस के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार भी मनाया जाएगा. मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है, जिसमें न ज्यादा ठंड न ही ज्यादा गर्मी पड़ती है. यही वजह है कि बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. ऐसे में आप बसंत पंचमी पर एक दूसरे को प्यार भरे कुछ शुभकामना भरे संदेश भेज सकते हैं.
1. मंदिर की घंटी
आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो बसंत का त्योहार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. कमल पुष्प पर आसीत मां
देती ज्ञान का सागर मां,
कहती कीचड़ में भी कमल बनो
अपने कर्मो से महान बनो.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. मां सरस्वती सब पर अपनी कृपा कर दें,
हृदय की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
5. पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो,
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों
बसंत पंचमी की आपको बधाई.
6. रंग भी बरसे पीला, छाए हर ओर सरसों सी उमंग,
आप सभी के जीवन में यूं ही सदा रहे वसंत के रंग,
सभी को हैप्पी बसंत पंचमी 2023.
7. पतंग उड़े आसमान में हर किसी की निराली
लाल, हरी, नीली, पीली और काली,
हम सब आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं.
हैप्पी बसंत पंचमी 2023…
8. मां सरस्वती की कृपा मिल जाए,
तो जीवन पुष्प की तरह खिल जाए
Happy Basant Panchami 2023
9. तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं
10. होंठों पर मुस्कान सजाकर
मस्ती में रस प्रेम का घोलें
‘दीप’ बसंत सीखाता हमको
न किसी से कड़वा बोलें
बसंत पंचमी 2023 की शुभकामनाएं