Aaj Ka Panchang 22 January 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां पूरी, जलेगी राम ज्योति, जानें शुभ योग और समय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2071086

Aaj Ka Panchang 22 January 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां पूरी, जलेगी राम ज्योति, जानें शुभ योग और समय

Aaj Ka Panchang 22 January 2024: दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को अंधेरे के समय राम ज्योति जलाई जाएगी. राम ज्योति जलाने के लिए आप मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल और रूई की बत्ती या फिर घी का दीपक जला सकते हैं. आप 1 या 11 दीप जला सकते हैं. श्री राम ज्योति को पूरी रात तक जलाना चाहिए.

Aaj Ka Panchang 22 January 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां पूरी, जलेगी राम ज्योति, जानें शुभ योग और समय

Aaj Ka Panchang 22 January 2024: भारत में सोमवार का दिन ऐतिहासिक है. इस दिन अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और यह घड़ी पूरे देश में राम ज्योति की आधिकारिक शुरुआत है. इस शुभ अवसर पर पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, मृगशिरा नक्षत्र, ब्रह्म योग, बव करण, सोमवार दिन और पूर्व का दिशाशूल है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, ब्रह्म योग और इंद्र योग बनेंगे। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न, वृश्चिक नवांश, और अभिजित मुहूर्त में 12 बजकर 29 मिनट 08 सेकंड से होगी. रामलला गर्भ गृह में विराजमान हैं.

जो लोग अपने घरों में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करके हर रोज पूजा करना चाहते हैं, वे इस शुभ अवसर से शुरूआत कर सकते हैं. दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को अंधेरे के समय राम ज्योति जलाई जाएगी. राम ज्योति जलाने के लिए आप मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल और रूई की बत्ती या फिर घी का दीपक जला सकते हैं. आप 1 या 11 दीप जला सकते हैं. श्री राम ज्योति को पूरी रात तक जलाना चाहिए.

यदि आप पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रख रहे हैं, तो व्रत का पारण 07:14 एएम से होगा. पारण करके व्रत को पूरा करें. सोमवार के दिन शिव जी और चंद्रमा की पूजा करते हैं. शिव पूजा से चंद्रमा का दोष दूर होता है. इसके अलावा आप खीर, बताशे, चावल, सफेद कपड़े, मोती आदि का दान करके भी चंद्र दोष दूर कर सकते हैं.

22 जनवरी 2024 का पंचांग

आज की तिथि: पौष शुक्ल द्वादशी
आज का नक्षत्र: मृगशिरा
आज का करण: बव
आज का पक्ष: शुक्ल
आज का योग: ब्रह्म, सुबह 08:47 एएम, उसके बाद इंद्र योग
आज का दिन: सोमवार
चंद्र राशि: वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय: 07:14 एएम
सूर्यास्त: 05:52 पीएम
चन्द्रोदय: 02:39 पीएम
चन्द्रास्त: 05:27 एएम, कल सुबह
शुभ मुहूर्त – 12:11 पीएम से 12:54 पीएम तक
ब्रह्म मुहूर्त – 05:27 एएम से 06:20 एएम तक

अयोध्या राम मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त

12 बजकर 29 मिनट 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक

आज के शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग: 07:14 से 04:58, जनवरी 23
रवि योग: 04:58, जनवरी 23 से 07:13, जनवरी 23
अमृत सिद्धि योग: 07:14 से 04:58, जनवरी 23

अशुभ समय

राहु काल: 08:33 एएम से 09:53 एएम तक
गुलिक काल: 01:52 पीएम से 03:12 पीएम तक
दिशाशूल: पूर्व
पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण समय: 07:14 एएम से 09:21 एएम तक

ये भी पढ़िए- Road Accident: गया में तेज रफ्तार हाइवा ने दो बाइक सवार को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

 

Trending news