Holiday List: बिहार सरकार की तरफ से जारी हुआ 2023 का कैलेंडर, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1505958

Holiday List: बिहार सरकार की तरफ से जारी हुआ 2023 का कैलेंडर, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Holiday List नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका की लिस्ट जारी कर दिया है. इस साल 62 दिनों की छुट्टी रहेगी. राज्य में एक बार फिर से क्रिसमस अवकाश घोषित कर दिया गया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: Holiday List नया साल आने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के लिए वर्ष 2023 की अवकाश तालिका की लिस्ट जारी कर दिया है. इस साल 62 दिनों की छुट्टी रहेगी. राज्य में एक बार फिर से क्रिसमस अवकाश घोषित कर दिया गया है. शिक्षक संघ इसको लेकर काफी समय से मांग कर रहे थे. 

इतने दिन रहेगी छुट्टी 

मकर संक्रांति 15 जनवरी

● कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी

● गणतंत्र दिवस/ वसंत पंचमी 26 जनवरी

● संत रविदास जयंती 5 फरवरी

● महाशिवरात्रि 18 फरवरी

● होली/ सब-ए-बरात 06-09 मार्च

● बिहार दिवस 22 मार्च

● सम्राट अशोक अष्टमी 29 मार्च

● रामनवमी 30 मार्च

● महावीर जयंती 4 अप्रैल

● गुड फ्राइडे 7 अप्रैल

● अंबेदकर जयंती 14 अप्रैल

● रमजान का अंतिम जुमा 21 अप्रैल

● ईद-उल-फितर (ईद)/ वीर कुंवर सिंह जयंती 22 अप्रैल

● जानकी नवमी 29 अप्रैल

● मई दिवस 1 मई

● बुद्ध पूर्णिमा 5 मई

● कबीर जयंती 4 जून

● ग्रीष्मावकाश (केवल शिक्षकों के लिए) 1 से 30 जून

● अनुग्रह नारायण सिन्हा जयंती 18 जून

● ईद-उल-जोहा (बकरीद) 29-30 जून

● मुहर्रम 29-30 जुलाई

● स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त

● अंतिम श्रावणी सोमवार 28 अगस्त

● रक्षाबंधन 30 अगस्त

● चेहल्लुम/श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर

● विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर

● अनंत चतुदर्शी/हजरत मो. साहब का जन्म दिवस 28 सितंबर

● महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर

● जयप्रकाश नारायण जयंती 11 अक्टूबर

● दुर्गापूजा कलश स्थापन 15 अक्टूबर

● दुर्गा पूजा/श्री कृष्ण सिंह जयंती 21-25 अक्टूबर

● दीपावली/ चित्रगुप्त पूजा/ भैया दूज/ छठ पूजा 12-21 नवंबर

● गुरु नानक जयंती 27 नवंबर

● राजेन्द्र प्रसाद जयंती 3 दिसंबर

● क्रिसमस डे 24-31 दिसंबर

बता दें कि छुट्टियों की लिस्ट आने के बाद अपने घूमने की भी प्लानिंग कर सकते हैं. इसके अलावा बच्चे भी अपने लिए प्लानिंग कर सकते हैं. 

Trending news