IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, बिहार के इस युवा गेंदबाज को मिला मौका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1377369

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, बिहार के इस युवा गेंदबाज को मिला मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. शिखर धवन की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा खिलाड़ी टीम में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे.

 (फाइल फोटो)

Patna: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. शिखर धवन की टीम में एक बार फिर से वापसी हुई है. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा खिलाड़ी टीम में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें सीरीज का पहला मैच लखनऊ, दूसरा रांची तो तीसरा और आखिरी 11 तारीख को दिल्ली में खेला जाएगा. 

रजत पाटीदार को मिला टीम मौका

इस बार आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले रजत पाटीदार को पहली बार टीम में जगह मिली है. इसके अलावा बिहार के लाल तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के बैकअप में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर भी शामिल किये गए हैं. जबकि दूसरे तेज गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान का नाम है. बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी इस सीरीज से डेब्यू कर सकते हैं, इससे पहले उन्हें आयरलैंड दौरे पर जगह मिली थी. 

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर

Trending news