दुनिया में हर दिन का अपना महत्व है. हर कोई न कोई खास दिन मनाया जाता है. इसके पीछे कोई न कोई उस दिन का इतिहास होता है. आज 4 मई है और आज पूरी दुनिया में फायर फाइटर दिवस यानी अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन अग्निशमकों के लिए मनाया जाता है.
Trending Photos
Patna: दुनिया में हर दिन का अपना महत्व है. हर कोई न कोई खास दिन मनाया जाता है. इसके पीछे कोई न कोई उस दिन का इतिहास होता है. आज 4 मई है और आज पूरी दुनिया में फायर फाइटर दिवस यानी अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन अग्निशमकों के लिए मनाया जाता है. तो आइये जानते हैं कि ये दिन क्यों मनाया जाता है और कब से इस दिन की शुरुआत हुई थी:
जानें क्यों मनाया जाता है ये दिन
पहली बार अंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस 1999 में मनाया गया था. उस समय ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया स्थित लिंटन की झाड़ियों में आग लग गई थी. इस आग को बुझाने के लिए वहां एक टीम आई थी. लेकिन उस समय हवा विपरीत दिशा में चल रही थी, जिस वजह से टीम के पांच सदस्य आग में झुलस गए, इसी वजह से उनकी मौत भी हो गई थी.
आप को जानकर हैरानी होगी कि मौसम विभाग की तरफ से इसको लेकर कोई भी भविष्यवाणी नहीं की गई थी. लेकिन इसके बाद भी 5 फायर फाइटर की मौत हो गई थी. हर साल इन्ही 5 फायर फाइटर के सम्मान में 4 मई को अंतरराष्ट्रीय फायर फाइटर डे मनाया जाता है.
भारत में अलग दिन मनाया जाता है
आप को जानकर हैरानी होगी कि भारत में 14 अप्रैल को फायर फाइटर सर्विस डे मनाया जाता है. मालवाहक जहाज फोर्टस्टीकेन में 1944 को आग लगने की वजह से 66 सैनिकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इन सैनिकों के सम्मान में हर साल भारत में 14 अप्रैल को फायर फाइटर सर्विस डे मनाया जाता है.