Jamshedpur violence: सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट करने पर व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, जिला उपायुक्त के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1648772

Jamshedpur violence: सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट करने पर व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज, जिला उपायुक्त के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला

जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हाल में भड़की हिंसा के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 (फाइल फोटो)

Jamshedpur: जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हाल में भड़की हिंसा के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 

 

जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर दर्ज हुआ है मामला

उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'पुलिस को आरोपी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए ऐसे संदेश का पता चला, जिसमें एक विशेष धर्म और समुदाय को निशाना बनाया गया था.' पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कमल किशोर ने बताया कि शास्त्रीनगर इलाके में रविवार को अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच हुई हिंसा के संबंध में अब तक कुल 67 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, जिले के कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या तीन में पीपलधारी जटाधारी मंदिर के पास रामनवमी के दिन एक स्ट्रीट लाइट पर महावीरी झंडा बांधा गया था. स्थानीय युवक जब शनिवार को उस झंडे को खोलने पहुंचे तो उन्हें झंडे की रस्सी में एक पॉलीथीन में मांस का टुकडा मिला. इसे देख कर युवक आक्रोशित हो गए. 

इस घटना की जानकारी युवकों ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को दी. इस बात धीरे-धीरे पूरे इलाके में फ़ैल गई और लोग विरोध पर उतर आए. लोगों का आरोप हैं कि ये हरकत जानबूझ कर की गई है. 

(इनपुट भाषा के साथ)

Trending news