Jawahar Navodaya Vidyalaya: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
पटना: अगर आप भी अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाने का सपना का देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिन तिथि 16 सितंबर निर्धारित की गई है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे का नामंकन कराना चाहते हैं तो https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कक्षा में नामांकन के लिए 12 जनवरी 2025 में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कक्षा 6 नामांकन के लिए वर्तमान सत्र 2024 -25 में जिस जिले में प्रवेश चाहता है उस जिले के किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए. वहीं आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2013 से 31-07-2015 (दोनों तिथियां भी शामिल) होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदन वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत हो. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले सेशन में कक्षा 5 करने वाले या वर्तमान कक्षा 6 में अध्ययनरत विद्यार्थी इस आवेदन के लिए आवेदन योग्य नहीं हैं.
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीत्रा आयोजित किए जाते हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in से एडमिशन के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं