Red Eyes Causes: प्रदूषण के चलते लोगों की आंखें काफी लाल हो रही है. साथ ही आंखे लाल होने के कई और भी कारण हैं, जैसे की स्ट्रेस के चलते नींद पूरी न होने, या फिर आंखों में इंफेक्शन होना. इनके चलते भी आंखे अक्सर लाल रहती है. आंखे हमारे शरीर के नाजुक हिस्सों में से एक है.
Trending Photos
Red Eyes Causes: इन दिनों प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है. यहां तक की बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लोगों के फेफड़ों में अशुद्ध हवा जाने से भी कई गंभीर समस्याएं पैदा हो रही है. इसके अलावा लोगों की आंखों पर भी काफी असर पड़ रहा है. प्रदूषण के चलते लोगों की आंखें काफी लाल हो रही है. साथ ही आंखे लाल होने के कई और भी कारण हैं, जैसे की स्ट्रेस के चलते नींद पूरी न होने, या फिर आंखों में इंफेक्शन होना. इनके चलते भी आंखे अक्सर लाल रहती है. आंखे हमारे शरीर के नाजुक हिस्सों में से एक है. जिसका ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है.
बैक्टीरिया
जैसा कि आंखे लाल होने के कई कारण होते हैं, उनमें से एक है जब आंखों में इंफेक्शन हो जाता है. तब भी आंखें लाल हो जाती है. किसी वायरस के कारण आंखे लाल होने से अक्सर पानी बहता रहता है. इसके अलावा बैक्टीरिया के चलते आंखें लाल होती है. उस दौरान आंखों से पीला पानी आने लगता है.
कोविड-19
कोरोना महामारी के चलते लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. कोविड होने पर मरीज को फेफड़ों और हार्ट का संक्रमण होता है. लेकिन
आंखे लाल होना कोरोना के लक्षण में से एक है.
ब्लेफेराइटिस आंखों
ब्लेफेराइटिस आंखों से संबंधित बीमारी होती है. यह अक्सर किसी बैक्टीरिया के कारण होती है. यह किसी चीज के गलत इस्तेमाल के कारण होता है. वहीं कुछ लोगों की आंखों में काजल, लाइनर या फिर मस्कारा जैसी चीजें लगाने से भी इंफेक्शन होता है. जिसके चलते आंखों में सूजन आ जाती हैं. इससे आंखे काफी ज्यादा लाल हो जाती हैं. इसके लिए तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें.
बुखार
वहीं, कई बार आंखे लाल बुखार सर्दी जुकाम के कारण भी हो जाती है. इस दौरान आंखों में खुजली होती है. जो कि करने से बचना चाहिए. आंखों को बार बार रगड़ने से भी अक्सर आंखें लाल रहती हैं.
कॉन्टेक्ट लेंस
कॉन्टेक्ट लेंस का इस्तेमाल बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए. सही तरह से कॉन्टेक्ट लेंस का उपयोग नहीं करने से भी आंखें लाल हो जाती है. वहीं अगर आपके कॉन्टेक्ट लेंस साफ नहीं है तो इससे इंफेक्शन हो सकता है. वहीं रात भर कॉन्टैक्ट लेंस पहने रहने से एकैन्थअमीबा केराटाइटिस बीमारी होने का भी डर बना रहता है. जिससे कॉर्निया में सूजन हो सकती है और अंधे पन की बीमारी भी होने की संभावना होती है.
इस प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें. इसके अलावा डॉक्टर की सलाह अनुसार आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें.