Krishna Chhati Puja 2022: अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में यश हो और धन की कभी कमी न हो, तो इसके लिए इस दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें.
Trending Photos
पटनाः Krishna Chhati Puja 2022: बाल गोपाल के जन्म के छह दिन बाद कृष्ण की छठी मनाई जाती है. हिंदू धर्म में नवजात शिशु की मंगल कामना के लिए छठी पूजन किया जाता है. इसी परंपरा के अनुसार हर साल लड्डू गोपाल का भी छठी पूजन होता है. इस साल कृष्ण की छठी 24 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. छठी पूजा के दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो जीवन सफल हो जाता है.
1. कृष्ण जी की छठी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें. पूजा के बाद इस बांसुरी को तिजोरी या पर्स में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ होता है. इसके अलावा छठी के दिन राधा-माधव को 56 भोग लगाएं. कहते हैं कि ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. रात 12 बजे दूध में केसर मिलाकर श्रीकृष्ण का अभिषेक करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सुख-समृद्धि और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
2. इस दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर श्रीकृष्ण जी को अपने हाथों से बनी पीले फूलों की माला अर्पित करें. साथ ही अभिषेक के समय शारदा तिलक में दिये उनके इस अष्ट दशाक्षर मंत्र का जाप करें- ‘क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा.' इस दिन भगवान श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करने से आपके आर्थिक संकट जल्द ही दूर होने लगेंगे और धन लाभ के योग भी बनेंगे.
3. अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में यश हो और धन की कभी कमी न हो, तो इसके लिए इस दिन श्री कृष्ण मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़े, पीला फल, अनाज और पीले रंग की मिठाई दान करें. साथ ही रात को कृष्ण जन्म के समय उनके इस मंत्र का जाप करें. ‘क्लीं कृष्णाय स्वाहा.' इस दिन ऐसा करने से आपके जीवन में कभी यश की कमी नहीं होगी और आपकी तिजोरियां हमेशा भरी रहेंगी.
4. अगर आप लक्ष्मी की कृपा अपने ऊपर बनाये रखना चाहते हैं और जीवन में खूब तरक्की पाना चाहते हैं, तो कृष्ण जी की छठी के दिन घर में या किसी बाग में या किसी मन्दिर आदि में केले के दो पौधे लगाएं. साथ ही अपने काम बनाने के लिये रात के समय श्री कृष्ण के इस मंत्र का जाप करें- ‘श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय स्वाहा.' ऐसा करने से आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और जीवन में आपकी तरक्की होगी.
5. अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से आपके मन में है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं, तो कृष्ण जी की छठी के दिन शंख में जल भर कर लड्डू गोपाल का अभिषेक करें. साथ ही रात के समय श्री कृष्ण के इस विशेष मंत्र का जाप करें-‘श्रीं ह्रीं क्लीं कृष्णाय गोविन्दाय स्वाहा.' ऐसा करने से आपके परिवार में सुख-शांति और प्यार बना रहेगा.
यह भी पढ़े- Lord Krishna Story: जन्म के तुरंत बाद श्रीकृष्ण ने किया इन राक्षसों का वध, जानिए कहानियां