सैन्य सम्मान के साथ नवादा के लाल चंदन कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा पर लोगों ने बरसाए फूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2028820

सैन्य सम्मान के साथ नवादा के लाल चंदन कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, अंतिम यात्रा पर लोगों ने बरसाए फूल

आतंकी हमले में शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा. उनके पैतृक गांव नारोमुरार के बाहर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गईं. मातमी धुनों के बीच उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

 (फाइल फोटो)

नवादा: आतंकी हमले में शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा. उनके पैतृक गांव नारोमुरार के बाहर श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों की आंखें नम हो गईं. मातमी धुनों के बीच उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. इससे पहले नवादा शहर और वारिसलीगंज में अंतिम यात्रा निकाली गई. वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लोग तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जुलूस में शामिल लोग भावुक दिख रहे थे. जगह-जगह पर लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिस रास्ते से अंतिम यात्रा गुजर रही थी, लोग पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश कर रहे थे.

पति का शव देख बिलख पड़ी शिल्पी

गांव पहुंचते ही तिरंगे में लिपटे पति के शव को देख उनकी पत्नी शिल्पी कुमारी फूट-फूटकर रोने लगी. वह लगातार पति के शव में लिपट कर रोते रहीं. मां जयंती देवी, पिता मौलेश्वर सिंह, बडे भाई पीयूष, छोटे भाई अभिनंदन समेत पूरा परिवार विलाप करने लगा. यह मार्मिक दृष्य देख लोग दहल उठ रहे थे. ग्रामीणों की आंखें भी नम हो जा रही थी. ग्रामीण महिलाओं की आंखों से भी आंसू बह रहे थे.

हर किसी के चेहरे पर गम का था भाव

अपने वीर सपूत की अंतिम यात्रा के दौरान हर किसी के चेहरे पर गम का भाव साफ झलक रहा था. इस दृष्य को देख लोग भावुक भी हो रहे थे. कई युवा इस दृष्य को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे. सभी लोग शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते नजर आए.

Trending news