लालू यादव ने सुषमा स्वराज को शेर सुनाया था. इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू के बोलते ही पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगती है.
Trending Photos
Patna: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो लालू यादव (Lalu Yadav) की है. दरअसल, 2012 में लालू प्रसाद यादव ने फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) पर संसद में चर्चा के दौरान दमदार भाषण दिया था. इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) से लेकर सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) तक पर चुटकी लेते हुए अपना बयान दिया था.
इस दौरान लालू यादव ने सुषमा स्वराज को शेर भी सुनाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू के बोलते ही पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोहब्बत में तुम्हें आंसू बहाना नहीं आता, बनारस में पान खाना नहीं आता.
लालू के इस बयान पर जवाब देते हुए सुषमा ने कहा कि लालू यादव जी को उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा. इसके बाद शायराने में अंदाज में सुषमा ने कहा कि आपको गांठे खोलना नहीं आता और मसखरी के अलावा आपको कुछ बोलना नहीं आता.
इस दौरान लालू ने मुरली मनोहर जोशी पर भी चुटकी लिया था. उन्होंने कहा कहा था कि मुरली जी आपको पता है कि मैं एफडीआई की विरोध क्यों कर रहा हूं. इसके बाद उनसे पूछा कि मुरली मनोहर जोशी जी आपकी घड़ी की कीमत क्या है? कितने की घड़ी पहने हैं? इस बात पर जोरदार ठहाके लगे और जोशी ने कहा कि आप भी दिखा दीजिए अपनी घड़ी. इसके बाद लालू यादव ने अपनी कलाई दिखाते हुए कहा कि हमारे पास तो है ही नहीं.
इसके बाद एक बार फिर से सदन ठहाकों से गूंज उठा. गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बोलने और भाषण देने का अंदाज बाकी नेताओं से एकदम अलग है. सदन में भी लोग इंतजार किया करते थे कि कब लालू प्रसाद यादव अपनी बाद रखेंगे.
आज भी लोग लालू के भाषण को दिल से सुनते और पसंद करते हैं. उनका भाषण शुरू होते ही ठहाके लगने लगते थे. यह वायरल वीडियो 5 दिसंबर 2012 की है. लालू प्रसाद यादव ने उस समय विपक्ष में रहे एनडीए पर आरोप लगाया कि वह एफडीआई का विरोध इसलिए कर रहे हैं जिससे 2014 का चुनाव जीता जा सके.