लालू यादव ने दिए बिहार वापसी के संकेत, तेजस्वी को बताया खुद से बेहतर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar953200

लालू यादव ने दिए बिहार वापसी के संकेत, तेजस्वी को बताया खुद से बेहतर

Bihar Samachar: लालू यादव ने कहा कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. हालांकि, उन्होंने तबीयत में और सुधार के बाद जल्द ही बिहार आने की भी बात कही.

लालू यादव ने दिए बिहार वापसी के संकेत. (फाइल फोटो)

Patna: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने आज कोरोना से बचाव के लिए संसद भवन जाकर कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन की डोज ली. इस दौरान लालू यादव ने जल्द ही बिहार आने के संकेत दिए.

जल्द बिहार लौटेंगे लालू
बता दें कि चारा घोटाला मामले में जेल से निकलने के बाद लालू यादव ने आज पहली बार मीडिया से बात की, इस दौरान लालू यादव ने कहा कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है. हालांकि, उन्होंने तबीयत में और सुधार के बाद जल्द ही बिहार आने की भी बात कही, दरअसल जेल से बाहर निकलने के बाद भी लालू यादव दिल्ली में हैं. वह अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रह रहे हैं. हालांकि, इस दौरान राजनीतिक गतिविधियों में भी वह लगातार सक्रिय हैं. अभी हाल ही में NCP प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने उनसे मुलाकात की है. इसके साथ आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस पर भई उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

तेजस्वी को बताया खुद से बेहतर
मीडिया से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने अपने बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी के काम करने की शैली मुझसे भी बेहतर है. इतनी कम उम्र में तेजस्वी मुझसे आगे निकल चुके हैं, जिसका उदाहरण हमने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान देखा. इस दौरान लालू यादव ने तेजस्वी को खुद का असली विकल्प बताया.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने तेजस्वी को दिया मिलने का समय, अजीत शर्मा व लेफ्ट नेता भी रहेंगे मौजूद

जातीय जनगणना जरुरी
वहीं, जातीय जनगणना को लेकर हो रहे सियासत पर भी आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि वह पहले से ही इसकी मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना जरुर होनी चाहिए.

पेगासस मामले में हो चर्चा
इसके साथ ही लालू यादव ने पेगासस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह के हालात दिख रहे हैं, उससे लग रहा कि देश काफी पीछे चला गया है. इसके साथ ही लालू यादव ने केंद्र सरकार को पेगासस मुद्दे पर सदन में चर्चा करने की मांग की है.

मुकेश सहनी का किया स्वागत
इधर, बिहार सरकार में हो रही हलचल पर लालू यादव ने कटाक्ष साधा है. उन्होंने कहा कि मुलाकात करने उनसे लोग आते रहते हैं. अगर मुकेश सहनी भी उनसे मुलाकात करने आते हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि NDA में चल रहे खींचतान के बीच मुकेश सहनी अभी दिल्ली में हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बिहार वापस आने के संकेत देने के साथ ही राज्य की राजनीति में कुछ नया हो सकता है, अब देखने वाली बात होगी कि लालू यादव की बिहार वापसी कब होती है और सियासत किस ओर करवट लेती है.

Trending news