Magh Mass: शुरू हो रहा है माघ मास, जानिए इस माह के व्रत और त्योहार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1516595

Magh Mass: शुरू हो रहा है माघ मास, जानिए इस माह के व्रत और त्योहार

Magh Mass Vrat And Tyohar: माघ के पवित्र मास की शुरुआत 7 जनवरी यानी शनिवार से हो रही है. इस महीने में पूजा-पाठ, स्नान-दान, व्रत, जप, साधना, अनुष्ठान करने से अक्षय पुण्य मिलता है. इसका समापन 5 फरवरी को होगा. 

Magh Mass: शुरू हो रहा है माघ मास, जानिए इस माह के व्रत और त्योहार

पटनाः Magh Mass Vrat And Tyohar: माघ का महीना सनातन परंपरा में बहुत खास है. इस माह को आरोग्य और मन की शुद्धि के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने में जहां प्रकृति नवचेतना का ग्रहण करती है तो वहीं शरीर की आंतरिक संरचना भी नवोन्मेष की ओर बढ़ती है. माघ के महीने को ऋषियों ने चेतना का महीना कहा है. इस पूरे माह में मन, वचन और काया तीनों की शुद्धि का कार्य किया जाता है. आहार शुद्धि के लिए ही इस महीने खिचड़ी खाई जाती है. कहा भी जाता है, माघ महीना खिच्चड़ खाय. 

माघ के पवित्र मास की शुरुआत 7 जनवरी यानी शनिवार से हो रही है. इस महीने में पूजा-पाठ, स्नान-दान, व्रत, जप, साधना, अनुष्ठान करने से अक्षय पुण्य मिलता है. इसका समापन 5 फरवरी को होगा. इसमें कई बड़े व्रत-त्योहार जैसे मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, लोहड़ी, वसंत पंचमी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं माह महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार का पूरा कैलेंडर.

माघ मास के प्रमुख त्योहार

7 जनवरी 2023, शनिवार - माघ माह का शुभारंभ

10 जनवरी 2023, मंगलवार - गणेश संकष्टी चतुर्थी

13 जनवरी 2023, शुक्रवार - मंगल मार्गी

13 जनवरी 2023, शुक्रवार- लोहड़ी पर्व

14 जनवरी 2023, शनिवार - सूर्य गोचर

14 जनवरी 2023, शनिवार - मकर संक्रांति, खरमास समापन, लोहड़ी

15 जनवरी 2023, रविवार - पोंगल

17 जनवरी 2023, मंगलवार - शनि गोचर

18 जनवरी 2023, बुधवार - षटतिला एकादशी व्रत

19 जनवरी 2023, गुरुवार - प्रदोष व्रत (कृष्ण)

20 जनवरी 2023, शुक्रवार- मासिक शिवरात्रि

21 जनवरी 2023, शनिवार - माघ (मौनी) अमावस्या

22 जनवरी 2023,रविवार - माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ

26 जनवरी 2023, गुरुवार - बसंत पंचमी ( सरस्वती पूजा)

28 जनवरी 2023, शनिवार - रथ सप्तमी

30 जनवरी 2023, सोमवार - माघ गुप्त नवरात्रि समाप्त

1 फरवरी 2023, बुधवार- जया एकादशी, भीष्म द्वादशी

2 फरवरी 2023, गुरुवार- प्रदोष व्रत

5 फरवरी 2023, रविवार- माघ शुक्ल पूर्णिमा, ललिता जयंती, संत रविदास जयंती

Trending news