Bihar Weather Update: बिहार के इन 7 जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1349348

Bihar Weather Update: बिहार के इन 7 जिलों में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather Today,13 September: मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों तक सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर और बांका जिला शामिल है. 

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार में रविवार से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. जिसके कारण राज्य में सोमवार के दिन मौसम सुहाना बना हुआ था. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों तक सात जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जिसमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, भागलपुर और बांका जिला शामिल है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार राज्य में वज्रपात की संभावना जताई गई है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 

कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना
सोमवार के दिन राज्य के 26 जिलों के कई इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई थी. जिसमें से नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया, और उत्तर पूर्वी हिस्से के सुपौल, कटिहार, मधेपुरा जिला शामिल है. वहीं, रविवार के दिन राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. जिसमें से कटिहार में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा तापमान में भी बदलाव देखने को मिला. 

मंगलवार को मध्यम बारिश के आसार
मंगलवार के दिन राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन नलिया, अहमदाबाद, ब्रह्मपुरी, दक्षिणी ओडिशा होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ से गुजर रही है.  जिसके कारण बिहार के मानसून में बदलाव देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्य में राजधानी पटना का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और पश्चिमी चंपारण में 35.3 डिग्री तापमान रहा. 

लोगों को हो रही परेशानी
इसके अलावा लगातार बारिश के कारण राज्य के ज्यादातर इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई. ज्यादातर इलाकों में और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इन हालातों के चलते लोगों को अपने घरों से पलायन करना पड़ा रहा है. जिसके कारण राज्य के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. 

ये भी पढ़िये: Gold Price Today: सोने की कीमतों लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं, जानें बिहार में आज का रेट

Trending news