मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना नया Moto G-72 स्मार्टफोन, केवल 14 हजार में खरीद सकेंगे आप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1378974

मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना नया Moto G-72 स्मार्टफोन, केवल 14 हजार में खरीद सकेंगे आप

Motorola: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने 'मोटो जी-72' (moto G-72) लॉन्च किया. इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 10 बिट बिलियन कलर का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है.

मोटोरोला ने लॉन्च किया अपना नया Moto G-72 स्मार्टफोन, केवल 14 हजार में खरीद सकेंगे आप

पटनाः Motorola: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने आज, सोमवार को अपना एक नया स्मार्टफोन 'मोटो जी-72' (moto G-72) लॉन्च किया है. इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 10 बिट बिलियन कलर का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट- मेटियो लाइट ग्रे और पोलर ब्लू में मौजूद होगा.

मीडियाटेक हेलियो जी-99 प्रोसेसर द्वारा संचालित, नया स्मार्टफोन 30W के टर्बो पावर चार्जर और  5000mAh की बैटरी के से लैस है. 

केवल 14 हजार में मिल जाएगा फोन 
मोटोरोला ने 'मोटो जी-72' (moto G-72) 18 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया है. moto G-72 एक सीमित अवधि के लिए फ्लिपकार्ट पर 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में 14 हजार 999 रुपये में उपलब्ध है. यह मोबाइल  6.6-इंच के पोलेड HDR10+ डिस्प्ले के साथ आता है साथ ही डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, यह एंड्रॉइड 13 के लिए सुनिश्चित अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के साथ साफ और आकर्षक नियर स्टॉक एंड्रॉइड 12 के साथ आता है. 

यह भी पढ़े- India 5G Launch: इस तारीख से शुरू होगी BSNL की 5G सर्विस , बजट फ्रेंडली होगी

108 एमपी का रियर कैमरा सेटअप
बता दें कि इसमें 108 एमपी का रियर कैमरा सेटअप और 16 एमपी का सेल्फी कैमरा है. स्मार्टफोन इस सेगमेंट में सिर्फ 7.99 मिमी और सिर्फ 166 ग्राम पर सबसे स्लीक, लाइट और स्टाइलिश फोन है. यह प्रीमियम एक्रिलिक ग्लास (पीएमएमए) फिनिश, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बहुत कुछ के साथ आता है.

नया स्मार्टफोन आईपी 52 वाटर रेपेलेंट डिजाइन, कस्टमाइज यूजर इंटरफेस (यूआई) और यूजर एक्सपीरियंस (यूएक्स) और सिग्नेचर मोटो जेस्चर भी ऑफर करता है. 
(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़े- Cheapest 5G Smartphone: बेहद पॉकेट फ्रेंडली है ये 5G फोन, यहां जाने ऑप्शन

Trending news