सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित हार्डवेयर कारोबारी राजन से 2 दिन पूर्व अपराधियों ने फोन पर 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया था.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित हार्डवेयर कारोबारी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरपुर पुलिस फायरिंग करने वाले आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बदमाशों ने की कारोबारी की दुकान पर फायरिंग
जानकारी के लिए बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की चौक स्थित हार्डवेयर कारोबारी राजन से 2 दिन पूर्व अपराधियों ने फोन पर 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग किया था. साथ ही नहीं देने पर कल दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद हार्डवेयर कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में आ गया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी गिरधारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।.
घटना पर क्या कहते है एसएसपी
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि डीएसपी टाउन राघव दयाल में नेतृत्व में SIT की टीम और सदर थाना पुलिस की टीम ने पूरे मामले को तकनीकी आधार पर जांच करते हुए रंगदारी मांगने में उपयोग किए गए मोबाइल का सिम कार्ड के अलावा दुकान पर फायरिंग घटना में उपयोग किए गए. हथियार के साथ कई आपत्तिजनक समान को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरधारी सिंह और कांटी के अरमान का पूर्व से कई कांडों में संलिप्तता की बात सामने आ रही है.
इनपुट- मणितोष कुमार