Muzaffarpur News: कोहरे ने रोकी इन ट्रेनों की रफ्तार, ये गाड़ियां चल रही है देरी से
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1524382

Muzaffarpur News: कोहरे ने रोकी इन ट्रेनों की रफ्तार, ये गाड़ियां चल रही है देरी से

बिहार में लोग लगातार ठंड से परेशान हैं. लगातार गिरते तापमान की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ़्तार पर भी इसका असर पड़ा है.

 (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर: बिहार में लोग लगातार ठंड से परेशान हैं. लगातार गिरते तापमान की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ़्तार पर भी इसका असर पड़ा है. इसी वजह से मुजफ्फरपुर की ओर से गुजरने वाली रेलवे की अधिकतर ट्रेनें 4 से 6 घंटे देरी से चल रही है. 

ट्रेनों की बोगियों में सफर कर रह लोगों के लिए समय काटना मुश्किल हो गया है. सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्लीपर और जनरल बोगी में बैठे हुए लोग कर रहे हैं. उनके लिए एक-एक मिनट काटना मुश्किल हो रहा है. यात्री घर से यात्रा के लिए जो थोड़े बहुत कंबल लेकर निकले थे, उससे भी लोगों को राहत नहीं मिल रही हैं. 

यात्रियों के समय इंतजार करना हुआ मुश्किल

ट्रेनों की रफ़्तार धीमी होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि स्टेशन पर एक-एक मिनट काटना मुश्किल हो गया है. शाम होने के बाद ही तापमान में गिरावट होने लगती है, ऐसे में प्लेटफार्म पर समय काटना मुश्किल हो जाता है. 

दरअसल, ठंड की वजह से कोहरे की स्थिति बन रही है. जिस वजह से विजिबिलिटी भी कम हो जाती है. ऐसे में सुबह की ट्रेन शाम तक और शाम की ट्रेन अगले दिन तक अपने गंतव्य तक पहुंच रही है.

देर से चल रही है ये ट्रेने

12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे देरी से चल रही

15910 अवध आसाम 8 घंटे देरी से चल रही

04651 अमृतसर क्लोन स्पेशल 4 घंटे देरी से चल रही

02564 बरौनी क्लोन स्पेशल 8 घंटे देरी से चल रही

12558 सप्तक्रांति 4 घंटे की देरी से चल रही

15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही.

Trending news