NEET Result Cntroversy: नीट परीक्षा में शामिल हो चुकी छात्राओं का कहना है कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है हम लोग प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते हैं, ताकि एग्जाम को क्लियर कर पाए.
Trending Photos
NEET Result Cntroversy: नीट परीक्षा मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पटना में नीट की तैयारी कर रहे छात्र और छात्राओं के बीच में मायूसी छा गई है. पटना में पिछले 10 वर्षों से सेवा दे रहे केमिस्ट्री शिक्षक आशुतोष झा का कहना है कि इतने वर्षों से हम लोग तैयारी करा रहे हैं, लेकिन इस तरह का मामला अभी तक सामने नहीं आया था.
उन्होंने कहा कि मैं तो यही उम्मीद करुंगा कि सुप्रीम कोर्ट एनटीए (NTA) से स्पष्ट रूप से पूरी जानकारी ले. क्योंकि छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ सवाल है. अभी तक जिस अंक पर छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज मिला करता था, उस अंक पर मेडिकल कॉलेज तक नहीं मिल पा रहा है.
नीट परीक्षा में शामिल हो चुकी छात्राओं का कहना है कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है हम लोग प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करते हैं, ताकि एग्जाम को क्लियर कर पाए. मैं तो प्रधानमंत्री से यही गुहार लगाऊंगी की पीएम साहब इस मामले को देखें और छात्र हित का ख्याल रखते हुए वह जरूर कुछ फैसला करें.
यह भी पढ़ें:बिहार बोर्ड में 11वीं के एडमिशन शुरू, BSEB ने जारी की एडवाइजरी
छात्रा ने कहा कि इस तरह के मामले सामने आने से हमारा हौसला कमजोर होता है. हम हताश और निराश हो जाते हैं. इतनी मेहनत के बाद भी जब हमें कॉलेज नहीं मिल पाता और इस तरह की धांधली की खबरें सामने आती है.
रिपोर्ट:सन्नी कुमार