बिहार महिला पुलिसकर्मी हत्या मामले में नया मोड़, पति ने किया आत्मसमर्पण, कहा-छीना झपटी में...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1936421

बिहार महिला पुलिसकर्मी हत्या मामले में नया मोड़, पति ने किया आत्मसमर्पण, कहा-छीना झपटी में...

बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में 20 अक्तूबर को महिला पुलिसकर्मी शोभा कुमारी (21) की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है. इस बीच, हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी शोभा के पति गजेंद्र कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

 (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक होटल में 20 अक्तूबर को महिला पुलिसकर्मी शोभा कुमारी (21) की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है. इस बीच, हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी शोभा के पति गजेंद्र कुमार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. गजेंद्र की मानें तो यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है, जिसमे शोभा को अपनी जान गंवानी पड़ी. शोभा से जहानाबाद के जोगियाडीह गांव निवासी गजेंद्र का 2016 में प्रेम विवाह हुआ. गजेंद्र और शोभा की एक बेटी भी है. बकौल गजेंद्र शोभा का एक एसएसबी जवान से प्रेम संबंध था. कई बार इसे लेकर उस पर दबाव बनाया गया, लेकिन वह उस जवान को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी.

 

गजेंद्र का कहना है कि इस कारण वह काफी परेशान था. गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि शोभा ने ही हत्या के उद्देश्य से उसे पटना के होटल में बुलाया. जब वह होटल आया तब शोभा ने बैग से कट्टा निकाला और मेरे ऊपर तान दी. इसी दौरान छीना झपटी में उसे गोली लग गई. मुझे कुछ नहीं पता कैसे क्या हो गया. मैं बहुत परेशान था.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि उसने हत्या नहीं की है, वह डर के कारण फरार हो गया. उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि शोभा के अन्य जवान से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके परिजनों को भी थी और उन्होंने भी उसे समझाया था.

गजेंद्र पेशे से टीचर है और उनकी पत्नी बीएमपी की जवान थी. दशहरा को लेकर उसकी ड्यूटी पटना में थी. पति ने बताया कि 7 साल पहले उसकी शोभा से लव मैरिज हुई थी. हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. हमने उसे पढ़ने के लिए पटना भेजा, तभी यह सब हुआ.

उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी मेरे सामने अपने प्रेमी से बात करती थी. उल्लेखनीय है कि 20 अक्तूबर की सुबह अरवल जिला निवासी और महिला पुलिस शोभा का शव पटना के एक होटल के कमरे से बरामद किया गया था. उसके बाद से उसका पति गजेंद्र फरार था. गजेंद्र पर शोभा की हत्या करने का आरोप है. गजेंद्र ने रविवार को जहानाबाद के काको थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. पटना डीएसपी (विधि व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि आरोपी को पटना लाकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

Trending news