आरसीपी सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं और उन्होंने जिस प्रकार का काम किया है उससे हर बिहारी का मान-सम्मान बढ़ा है.'
Trending Photos
Patna: जदयू (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के दूसरे दिन नालंदा, पटना एवं शेखपुरा के कुल 21 स्थानों पर गए.
उन्होंने बिहारशरीफ स्थित बड़ी दरगाह में चादरपोशी की और बाबा मणिराम अखाड़ा में लंगोट अर्पण किया. कोरोना (Coronavirus) प्रोटोकॉल के कारण उन्होंने बाहर से ही अपनी श्रद्धा अर्पित की.
वहीं, पटना जिला के बेलछी में उन्होंने सभा को संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने पटना जिला के बेलछी में अपने संबोधन के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप सबलोग इस बात के लिए मुझे बधाई दे रहे हैं कि मैं केन्द्र में मंत्री बन गया, लेकिन इसके पीछे हमारे नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ताकत है और उनकी ताकत आपके पास है. आप ही ताकत के केन्द्र हैं. आपने नीतीश कुमार को जिस प्रकार से सम्मान दिया है, जिस प्रकार से उनकी इज्जत रखी है, उसके लिए आपलोग धन्यवाद के पात्र हैं.'
सिंह ने कहा, 'संगठन के बिना कोई भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती और पार्टी मजबूत होगी तो आपके विधायक होंगे, सांसद होंगे, मंत्री होंगे और मुख्यमंत्री होंगे.'
आरसीपी सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं और उन्होंने जिस प्रकार का काम किया है उससे हर बिहारी का मान-सम्मान बढ़ा है. आप कहीं भी जाकर उनका नाम लेंगे तो लोग आपको बड़े सम्मान से देखेंगे. उन्होंने बिहार को उसका खोया गौरव वापस लौटाया है.'
;