C P Thakur के बयान पर बोले नीतीश कुमार-कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar973687

C P Thakur के बयान पर बोले नीतीश कुमार-कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं

भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने जातीय जनगणना से कोई फायदा नहीं पहुंचने की बात करते हुए बुधवार को कहा था लोगों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में कैसे सुधार हो इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए.

 

C P Thakur के बयान पर बोले नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  ने जातीय जनगणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता सी.पी. ठाकुर (C. P. Thakur) के बयान पर गुरुवार को कहा कि यह सभी को मालूम है कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने जातीय जनगणना से कोई फायदा नहीं पहुंचने की बात करते हुए बुधवार को कहा था लोगों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति में कैसे सुधार हो इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक, स्वास्थ्य विभाग में 70 नए पद हुए सृजित

वहीं, नीतीश ने जू सफारी, राजगीर में जारी विकास कार्यों का गुरुवार को निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान जातीय जनगणना को लेकर ठाकुर के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'कोई क्या बयान देता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है, सबको मालूम है कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में सर्वसम्मति से जातीय जनगणना को लेकर प्रस्ताव पास किया गया था.'

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर व्यक्तिगत किसी की कोई राय हो सकती है, वह एक अलग बात है. लोगों की अलग-अलग सोच होती है उस पर हमारी किसी प्रतिक्रिया की जरुरत नहीं है.

(इनपुट- भाषा) 

Trending news