Nawada News: नवादा में रेलवे टनल पर एक करोड़ रुपये की चोरी, मशीन के पार्ट लेकर फरार हुए चोर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1926219

Nawada News: नवादा में रेलवे टनल पर एक करोड़ रुपये की चोरी, मशीन के पार्ट लेकर फरार हुए चोर

Bihar News : कंपनी के प्लांट से चोरी होने के बाद कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह ने रजौली पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज किया है. कहा जाता है कि टनल का निर्माण कंपनी के एक प्लांट में चल रहा था और उन्होंने एक टैथरोक मशीन को किराए पर लिया था. 

Nawada News: नवादा में रेलवे टनल पर एक करोड़ रुपये की चोरी, मशीन के पार्ट लेकर फरार हुए चोर

नवादा: तिलैया-रेलखंड पर टनल का निर्माण कर रही कंपनी की करीब एक करोड़ रुपये के मशीनरी पार्ट्स की चोरी हो गई है. कंपनी संचालक ने घटना की जानकारी पुलिस का दी है. कंपनी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि इस घटना का स्थान तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर है, जहां एक कंपनी रेलखंड के एक टनल का निर्माण कर रही थी. इस कंपनी के प्लांट से चोरी होने के बाद कंपनी के कर्मचारी प्रेम कुमार सिंह ने रजौली पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज किया है. कहा जाता है कि टनल का निर्माण कंपनी के एक प्लांट में चल रहा था और उन्होंने एक टैथरोक मशीन को किराए पर लिया था. जिसका मासिक किराया लगभग 17 लाख रुपये था, लेकिन 20 अक्टूबर की रात काम समाप्त होने के बाद कर्मचारी ने देखा कि मशीन के कई पार्ट्स गायब हो गए हैं.

कंपनी संचालक ने बताया कि चोरी किए सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. चोरी हुई मशीन के पार्ट्स बहुत भारी हैं और उनका वजन लगभग 20-20 किलो है. यह सामान भारत में नहीं मिलता है और इसे विदेश से आना पड़ता है. इस पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और जांच में जुट गई है. इस चोरी के पीछे की जानकारी को निकालने के लिए पुलिस बड़ी मेहनत कर रही है. इस घटना से सामाजिक और कानूनी मामलों की दिशा में जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़िए - 22 October 2023 Horoscope: आज इन 4 राशि के जातकों को मिलने वाला है मनचाहा फल, दुर्गाष्टमी पर मां गौरी की बरसेगी कृपा 

 

Trending news