22 साल बाद आया फैसला, सेनारी नरसंहार के सभी दोषी पटना हाईकोर्ट से बरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar904665

22 साल बाद आया फैसला, सेनारी नरसंहार के सभी दोषी पटना हाईकोर्ट से बरी

पटना हाईकोर्ट ने 1999 के सेनारी नरसंहार कांड में निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है.

सेनारी नरसंहार पर पटना हाईकोर्ट ने बदला फैसला  (प्रतीकात्मक फोटो)

Patna: पटना हाईकोर्ट ने 1999 के सेनारी नरसंहार कांड में निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है. पटना हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को रिहा करने के आदेश दे दिया है. 

गौरतलब है कि 18 मार्च 1999 में हुए नरसंहार में 34 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में निचली अदालत ने 10 लोगों को फांसी और 3 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. वहीं अब पटना हाईकोर्ट ने इस फैसले को बदल दिया है.  पटना हाइकोर्ट के जज अश्विनी कुमार सिंह और अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ ने अपना फैसला दे दिया है. 

बता दें कि इस नरसंहार के 17 साल बाद जहानाबाद की कोर्ट ने 2016 में इस पर अपना फैसला सुनाया था. जिसमे उन्होंने 10 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी. इसके अलावा तीन लोगों को उन्होंने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उन पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया था.उस दौरान इस केस के दो दोषी फरार चल रहे थे. 

ये भी पढ़ें- BPSC Result को लेकर पप्पू का CM नीतीश पर तंज, कहा-20 लाख नौकरी देने वालों को देख सिर पीट लीजिए

इसके अलावा तब निचली अदालत ने पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का  मुआवजा देने का आदेश भी दिया था. इस मामले में कुल 70 आरोपी बनाए गए थे, जिसमे 4 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 2016 में निचली अदालत ने 20 आरोपियों को पहले ही बरी कर दिया था. 

Trending news