Patna: पालीगंज में नई सब्जी मंडी को लेकर प्रशासन और सब्जी विक्रेता आमने-सामने, जानें क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1810720

Patna: पालीगंज में नई सब्जी मंडी को लेकर प्रशासन और सब्जी विक्रेता आमने-सामने, जानें क्या है मामला?

सब्जी विक्रेताओं ने नई सब्जी मंडी में जाने से साफ इनकार कर दिया है और प्रशासन द्वारा ज्यादा दबाव डालने पर आज यानी शनिवार (5 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Patna News: पटना जिलान्तर्गत पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित नवनिर्मित सब्जी मंडी को लेकर प्रशासन और सब्जी विक्रेता आमने-सामने आ गए हैं. सब्जी विक्रेताओं ने नई सब्जी मंडी में जाने से साफ इनकार कर दिया है और प्रशासन द्वारा ज्यादा दबाव डालने पर आज यानी शनिवार (5 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. यानी सब्दी विक्रेताओं ने शनिवार से सब्जी मंडी बंद रखने की घोषणा की है. दरअसल, सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी जाने का आदेश दिया है. 

पालीगंज एसडीएम जयंत यादव ने कहा हर हाल में नवनिर्मित सब्जी मंडी शिफ्ट करने के लिए आज का दिन आखरी होगा. शुक्रवार (4 अगस्त) देर शाम पालीगंज एसडीएम जयंत कुमार यादव ने थानाध्यक्ष एवं सुरक्षा बल के साथ पूरे अनुमंडल बाजार का भ्रमण करते हुए घूम-घूम कर सभी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग कल यहां से सड़क अतिक्रमण को खाली कर दें, वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. सभी प्रकार के दुकानदार नई सब्जी मंडी में अपनी दुकान शिफ्ट कर लें या कहीं और दूसरी जगह जाएं.

ये भी पढ़ें- 'हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है...', फिल्मी स्टाइल में मुकेश सहनी

उन्होंने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग स्वेच्छा से सड़क को खाली कर दें. अन्यथा अनुमंडल प्रशासन कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएगा. आप लोग नई सब्जी मंडी में जाना चाहे तो जा सकते हैं, वरना आप कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके लिए अनुमंडल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा. इसके बाद एसडीएम ने सभी दुकानदारों को थाना परिसर में बुलाकर उनकी बातों को सुनते हुए उन्हें हर हाल में सब्जी मंडी में जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आप लोग कहीं भी जाएं, हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन हर हाल में सड़क को अतिक्रमण मुक्त करें. हमारी ओर से नई सब्जी मंडी में जाने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अख्तरुल इमाम बोले, बिहार में मुसलमान सुरक्षित नहीं, बचौल ने कहा-जहां 30 फीसद मुस्लिम वहां हिंदू खतरे में

वहीं दूसरी ओर दोपहर में सब्जी मंडी के विक्रेताओं ने एक सामूहिक बैठक कर शनिवार (5 अगस्त) से सब्जी मंडी को अनिश्चितकालीन बंद रखने का ऐलान कर दिया है. दुकानदारों ने बताया कि हमलोग नए सब्जी मंडी नहीं जाएंगे. नई सब्जी मंडी में न तो सुरक्षा की व्यवस्था है, ना बिजली-पानी-शौचालय की ही व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि नई सब्जी मंडी में आने-जाने के रास्ते भी ठीक ढंग से नहीं हैं, जिसके कारण वहां आम लोगों को भी जाने से परेशानी होगी. इन समस्याओं को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि शनिवार (5 अगस्त) से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. जिसमें हम लोग लोकतांत्रिक ढंग से शांति पूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

रिपोर्ट- शशांक शेखर

ये भी देखे

Trending news