Trending Photos
पटना:Patna School Closed: नए साल के आते ही ठंड (Winter Season) ने बिहार में असर दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य में ठंड और शीतलहर को देखते हुए राजधानी पटना के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सोमवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी एस चंद्रशेखर (S Chandrasekhar) ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं कक्षा तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां सात जनवरी तक स्थगित (School Closed) करने का निर्देश जारी किया है. बता दें कि इससे पहले आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को भी सात जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था.
10वीं कक्षा तक के स्कूल बंद
आदेश में ये कहा गया है कि अधिक ठंड और शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़के की संभावना है. इसको देखते हुए कक्षा दसवीं तक के सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया जाता है. इसके अलावा ये जानकारी दी गई है कि सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक मैट्रिक बोर्ड से संबंधित गतिविधियां जारी रखी जा सकती है. वहीं, पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर ने रविवार को जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को सात जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया था और कहा था कि सात जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा.
तेजी से गिर रहा पारा
बता दें कि कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग के अुसार, पटना शहर में अभी प्रदूषण का लेवल भी उच्च स्तर पर है. आने वाले दो दिनों तक राज्य में ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं. वहीं राज्य में शीतलहर के चलते 10वीं तक के स्कूल बंद (Bihar School Close) कर दिए गए हैं. दक्षिण पश्चिम हवा के चलते राज्य के तापमान में काफी गिरावट आ गई है. बीते 24 घंटे में सूबे के कई जिलों के तापमान 10 डिग्री से कम रहे हैं. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पटना में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.